रबी फसल की सिंचाई के लिए भी जूझेंगे किसान कम बारिश होने से मुख्य नहरों में दिख रहा पानी का अभावप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) खरीफ फसल के दौरान डीजल पंप के सहारे अपनी खेती को बचाने के लिए किसानों को काफी संघर्ष करना पड़ा. वहीं सिंचाई के लिए मुख्य नहरों में पानी नहीं आने को लेकर कई बार आंदोलन व सड़क जाम भी किया. अब रबी फसल की सिंचाई के दौरान भी किसानों को समस्या से दो चार होना पड़ेगा, क्योंकि इस साल बहुत कम बारिश होने के कारण सोन बराज में भी पानी न के बराबर है. जो किसान पहले धान की फसल काट कर गेहूं की बुआई कर रहे हैं, वे सभी सिंचाई के लिए काफी परेशानी झेल रहे हैं. सुविधा संपन्न किसान तो डीजल पंप चला कर सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन जिनके पास साधन नहीं है. उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है. किसान पीयूष सिंह रंजीत सिंह व पंकज कुमार आदि ने बताया कि धान की फसल कटने के बाद गेहूं की बुआई किये हुए करीब 25 दिन हो गये अब सिंचाई की आवश्यकता है. धान की सिंचाई में ही डीजल पंप पर हजारों रुपये खर्च कर चुके हैं. लगता है गेंहू की सिंचाई भी डीजल पंप से करनी पड़ेगी. नहर में पानी नहीं आने के कारण गेहूं की फसल के अलावा सब्जी की खेती भी बरबाद हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल कम बारिश होने के कारण सोन बराज में भी बहुत कम पानी पानी रह गया है. रबी फसल में सिंचाई व्यवस्था को लेकर वरीय अफसरों के साथ बैठकों का दौर जारी है. लेकिन, जिले की मुख्य नहरों में पानी नहीं होने से किसानों को अभी से ही रबी फसल की सिंचाई को लेकर चिंता सताने लगी है.
BREAKING NEWS
रबी फसल की सिंचाई के लिए भी जूझेंगे किसान
रबी फसल की सिंचाई के लिए भी जूझेंगे किसान कम बारिश होने से मुख्य नहरों में दिख रहा पानी का अभावप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) खरीफ फसल के दौरान डीजल पंप के सहारे अपनी खेती को बचाने के लिए किसानों को काफी संघर्ष करना पड़ा. वहीं सिंचाई के लिए मुख्य नहरों में पानी नहीं आने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement