जीटी रोड क्रॉसिंग पर उभरे जानलेवा गड्ढे उक्त स्थान डेंजर जोन के नाम से है प्रचलित प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)एमपी कॉलेज के ठीक सामने एनएच दो पर बने डिवाइडर के बीच करीब 10 फिट क्रॉसिंग सड़क निर्माण के दौरान इसलिए छोड़ दी गयी थी, ताकि एमपी कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने स्थित पेट्रोल पंप से वाहन चालक खुराक ले कर आसानी से सड़क को पार कर अप या डाउन जा सके. लेकिन, इन दिनों उक्त जगह पर डिवाइडर (क्रॉसिंग) के बीच जानलेवा गड्ढे उभर गये हैं. इससे होकर गुजरने के दौरान जरा सी भी चूक हुई, तो दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. या फिर बड़े वाहन साइड बदलने के दौरान यदि इस गड्ढ़े में फंस गये, तो पूरब या पश्चिम से आने वाले वाहन फंसे हुए वाहन से टकरा सकते हैं. वैसे भी यह स्थान डेंजर जोन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि एमपी कॉलेज के पास सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. सबसे गंभीर विषय तो यह है कि सड़क दुर्घटना होने के बाद भी विभाग इसे नजरअंदाज कर रहा है. एनएचएआई के रूट इंचार्ज केबी मौर्य ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. उसे जल्द ही ठीक करवा दिया जायेगा………………..फोटो………………16.एमपी कॉलेज के सामने क्रॉसिंग पर उभरा गड्ढ़ा खेल में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ ट्रायल रामगढ़(कैमूर). सीआरसीस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का शुक्रवार को ट्रायल हुआ. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का विभिन्न खेलों को देखते हुए चयन किया. वहीं प्रधानाध्यापकों ने ययन प्रक्रिया पर मुहर लगा दी. गौरतलब है कि शनिवार को चयनित छात्र-छात्राएं सीआरसी केंद्र कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. शुक्रवार को चयन के दौरान कबड्डी, दौड़, संगीत, पेंटिंग आदि कराया गया. मौके पर शिक्षिका हीराजड़ी सिंह, शिक्षक कृष्णकांत शर्मा,छात्राएं चांदनी,सुरभी, रेखा, खुशबू, नेहा आदि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी. ………………फोटो………….17.कबड्डी खेलती छात्राएं
BREAKING NEWS
जीटी रोड क्रॉसिंग पर उभरे जानलेवा गड्ढे
जीटी रोड क्रॉसिंग पर उभरे जानलेवा गड्ढे उक्त स्थान डेंजर जोन के नाम से है प्रचलित प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)एमपी कॉलेज के ठीक सामने एनएच दो पर बने डिवाइडर के बीच करीब 10 फिट क्रॉसिंग सड़क निर्माण के दौरान इसलिए छोड़ दी गयी थी, ताकि एमपी कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने स्थित पेट्रोल पंप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement