27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की वर्षगांठ पर बच्चों ने पेश किये कई कार्यक्रम

स्कूल की वर्षगांठ पर बच्चों ने पेश किये कई कार्यक्रम प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) एनएच 30 स्थित घेघिया गांव के पास संजीवनी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से एनुअल फंक्शन मनाया गया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी, विशिष्ठ अतिथि एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह, एमपी […]

स्कूल की वर्षगांठ पर बच्चों ने पेश किये कई कार्यक्रम प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) एनएच 30 स्थित घेघिया गांव के पास संजीवनी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से एनुअल फंक्शन मनाया गया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी, विशिष्ठ अतिथि एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह, एमपी कॉलेज के उप प्राचार्य श्याम बिहारी सिंह, संतोष सिंह व संस्था के चेयरमैन डॉ पुनीत कुमार सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने कहा कि शिक्षा का स्तर घट रहा है. इसके लिए शिक्षक ही नहीं समाज के लोग भी दोषी हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि शिक्षक, छात्र और अभिभावक के बीच सामंजस्य स्थापित हो. आजकल छात्र और शिक्षक के बीच दूरी बढ़ रही है. इसके कारण वे अपनी समस्याओं को शिक्षक के सामने नहीं रखते और ना ही कुछ पूछ सकते हैं. अभिभावक से मेरा अनुरोध है कि वे कोचिंग, स्कूल पर निर्भर ना रहे खुद भी बच्चों को समय दें. शिक्षा के बिना किसी क्षेत्र में विकास व उन्नती संभव नहीं है. वहीं एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चे स्कूल से पढ़ के आते हैं तो उनकी कॉपियां चेक करे कि क्लास में क्या पढ़ाई हुई है और क्या नहीं. बच्चों ने चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने गानों पर डांस किया व गीत भी प्रस्तुत किया. नाटक के रूप में अंधेरपुर नगरी चौपट राजा के पात्र में नाटक किया. फोटो.7.दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी 8.गाने पर डांस करते स्कूल के बच्चे 9.स्कूल में आये अभिभावक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें