पीजी फर्स्ट सेमेस्टर व ओल्ड कोर्स की परीक्षा आज से विश्वविद्यालय अंतर्गत दो केंद्रों पर होगी परीक्षाप्रतिनिधि, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन और टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय दो केंद्र बनाये गये है. भोजपुर, बक्सर के पीजी कॉलेज और विश्वविद्यालय पीजी विभाग के छात्रों के लिए एमएम महिला कॉलेज आरा तथा रोहतास व कैमूर के पीजी कॉलेजों के लिए श्रीशंकर कॉलेज सासाराम परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसको लेकर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि 18 से शुरू होने वाली यह परीक्षा 22 दिसंबर तक चलेगी. केंद्राधीक्षक प्रतिदिन की उत्तर पुस्तिका हर हाल में विश्वविद्यालय भेजेंगे. जिससे की अतिशीघ्र उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन करा कर रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके. उन्होंने बताया कि वैसे परीक्षार्थी जो सेमेस्टर वन में प्रोमोटेड के कारण फोर सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नही ंभार पाये, 4 जनवरी को रिजल्ट निकलने के बाद यदि वे उत्तीर्ण हो जाते है तो पांच से सात जनवरी तक उनका परीक्षा फॉर्म सेमेस्टर फोर का भरा जायेगा. ज्ञात हो कि पीजी सेमेस्टर फोर (ओल्ड कोर्स सत्र 2013-15) एवं सेमेस्टर वन न्यू कोर्स सत्र 2014-16 की परीक्षा जनवरी माह में प्रस्तावित है. चार जनवरी तक होगा रिजल्ट प्रकाशितवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग का यह प्रयास है कि अतिशीघ्र उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन करा कर रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके. 4 जनवरी तक रिजल्ट हर हाल में प्रकाशित किया जायेगा. प्रतिकुलति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि आंतरिक परीक्षा 21 दिसंबर तक विभागाध्यक्षा संपन्न करा कर मार्क्स फाइल विश्वविद्यालय में जमा कर दे. जिससे कि 4 जनवरी तक रिजल्ट प्रकाशित हो सके. आठ पीजी विभागों में होंगे स्मार्ट क्लासेज फोटो 7सभी 22 स्नातकोत्तर विभागों में छात्रों को मिलेगा आरओ का पानीक्रय-विक्रय समिति ने दी मंजूरीप्रतिनिधि, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में क्रय विक्रय समिति की बैठक हुई. जिसमें 9 एजेंडों पर चर्चा की गयी और समिति के सदस्यों ने सभी एजेंडों पर अपनी मंजूरी दी. क्रय-विक्रय समिति की बैठक में प्रस्तुत किये गये सभी एजेंडे विश्वविद्यालय को सुदृढ़ व विकसित करने को लेकर थे. बैठक में नैक के ऑफिस के लिए सामाग्री क्रय करने के लिए कई वस्तुओं की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे पीजी विभागों को सुदृढ़ करने को लेकर भी कई निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि पीजी विभागों में स्मार्ट क्लास के तहत पढ़ाई हो. इसके लिए प्रथम चरण में आठ पीजी विभागों को चयनित किया गया और इन विभागों के लिए आवश्यक सामाग्रियों की खरीदारी करने पर समिति ने अपनी मंजूरी दी. प्रत्येक विभाग में स्मार्ट क्लास के लिए लगभग सात लाख रुपये खर्च होंगे. विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति शास्त्र विभाग, रसायन शास्त्र विभाग, भौतिकी विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, गणित विभाग, वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं इतिहास विभाग में स्मार्ट क्लास के तहत पढ़ाई होगी. इसको लेकर स्मार्ट बोर्ड, एलइडी प्रोजेक्टर, लैपटॉप, स्मार्ट क्लास के लिए कुर्सी, ब्लिंडर, एसी, इलेक्ट्रॉनिक्स डोडियम सहित अन्य सामाग्रियों की खरीदारी होगी. साथ ही सभी 22 स्नातकोत्तर विभागों में छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर केंट आरओ लगाया जायेगा. इसके अलावे क्रय-विक्रय समिति की बैठक में स्नातकोत्तर गणित विभाग में पांच आलमीरा क्रय कर आपूर्ति करने सहित अन्य एजेंडों पर विचार किया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ जमील अख्तर, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सहित कई अधिकारी थे. बीएड द्विवर्षिय पाठ्यक्रम का सिलेबस भेजा जायेगा राजभवन, फोटो 6आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता मे ंएक बैठक हुई. यह बैठक बीएड द्विवर्षिय पाठ्यक्रम के लिए तैयार किये गये सिलेबस को लेकर आयोजित की गयी थी. जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने कहा कि बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम को लेकर राजभवन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप सिलेबस को तैयार कर लिया गया है. विद्वत परिषद से अनुमोदित होने के बाद सिलेबस को राजभवन मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. बैठक में सीसीडीसी डॉ जमील अख्तर, विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ रमणेंद्र नाथ रमण, माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक मधेश्वर सिंह सहित कई बीएड कॉलेजों के प्राचार्य व निदेशक शामिल थे. आज होगी बीबीए के समन्वयकों व प्राचार्यो की बैठकआरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत ऐसे महाविद्यालय जहां बीबीए की पढ़ाई होती है, उन कॉलेजों के कोर्स समन्वयक व प्राचार्यो के साथ कुलपति डॉ अजहर हुसैन शुक्रवार को बैठक करेगे. बैठक में गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई व कैंपस सेलेक्शन सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. संबद्धता को लेकर भेजा गया पत्र आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत ऐसे विधि कॉलेज जहां पर एलएलबी की पढ़ाई होती है. इनके वर्तमान संबद्धता को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा बार काउसिल ऑफ इंडिया के सचिव को पत्र भेजा गया है. पत्र के माध्यम से संबद्धता को लेकर जानकारी मांगी गयी है. बतादें कि महाराजा लॉ कॉलेज, रोहतास विधि कॉलेज सासाराम एवं जेकेटी लॉ कॉलेज में लॉ की पढ़ाई होती है.शिक्षक ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बताया बेबुनियादआरा. स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने अपने उपर डॉ मीरा वर्मा द्वारा घुस मांगने संबंधित लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि 20 हजार रुपये घुस मांगने का गलत व झुठा आरोप लगाकर मूझे फंसाने की कोशिश की गयी है. क्यांेकि छात्रवृति के भुगतान प्रक्रिया में जो समय लगा इस विलंब से आक्रोशित होकर मीरा वर्मा द्वारा इस तरह का आरोप लगाया गया है. जो बिलकुल निराधार है. इनके छात्रवृति का कुल राशि का भुगतान हो चुका है. वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत दी गयी बैंक योजनाओं की जानकारी, फोटो 8आरा. भारतीय स्टेट बंैक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा एमएम महिला कॉलेज में भारतीय स्टेट बंैक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के छात्राओं को बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. वित्तीय साक्षरता पर स्टेट बंैक ज्ञानार्जन केंद्र पटना के सुमंत कुमार सिन्हा ने छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही तकनीकी से जुड़े बंैकिंग उत्पादों पर ओजैर अहमद सहायक महाप्रबंधक ने विस्तार से चर्चा की. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार, महाविद्यालय बर्सर डॉ लतिका वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान एसबीआइ के विभिन्न शाखाओं ने 200 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं इंटरनेट बंैकिंग की सुविधा युक्त बचत खाता खोला. कॉलेज के विकास को लेकर बनायी गयी रणनीतिआरा. बीडी कॉलेज कटेया बिहिया के प्राचार्य प्रो हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के विकास को लेकर एक बैठक हुई. जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कॉलेज के विकास, बिहार सरकार द्वारा वित्त प्रदान करने की प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं पर अपने विचार रखे. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मुकेश कुमार प्रसाद ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए समग्र प्रयास आवश्यक है. प्राचार्य हरेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग विकास में बाधा पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे है. बैठक में प्रो सुशील शर्मा, प्रो अशोक कुमार सिंह, डॉ आशुतोष कुमार, प्रो शशि भूषण वर्मा, प्रो विश्वनाथ प्रसाद, अरविंद कुमार तिवारी, प्रो कैलाश नाथ पांडेय, प्रो अशोक कुमार सिंह, आदि थे.
BREAKING NEWS
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर व ओल्ड कोर्स की परीक्षा आज से
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर व ओल्ड कोर्स की परीक्षा आज से विश्वविद्यालय अंतर्गत दो केंद्रों पर होगी परीक्षाप्रतिनिधि, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन और टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय दो केंद्र बनाये गये है. भोजपुर, बक्सर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement