अधौरा (कैमूर) : प्रखंड मुख्यालय में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार यादव व संचालन मनोज कुमार यादव ने किया.
संघ के जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार,भभुआ प्रखंड अध्यक्ष मीना कुमारी,सचिव धर्मचंद्र एवं उप सचिव सीमा कुमारी ने अपनी अपनी बात रखी. कार्यकारिणी अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों का नीतीश सरकार शोषण कर रही है. सीमा कुमारी ने कहा कि सुशासन की नहीं दुशासन की सरकार है.
उनकी मांगों में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन सहित सेवा सुविधा मुहैया कराने, प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिक्षकों का तबादला किया जाय. सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बरमेश्वर सिंह खरवार के साथ राजेश कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर सिंह खरवार, सुरेंद्र सिंह यादव, कुमारी आशा, धर्मेंद्र शर्मा शिक्षक मौजूद थे.