कुदरा में बीज निगम के कोल्ड स्टोर में लगी आग शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 हजार बोरे धान जलेप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर)एनएच दो के पास स्थित बिहार राज्य बीज निगम के कोल्ड स्टोर में बुधवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें लाखों की क्षति हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 10 बजे निगम के पुराने कोल्ड स्टोर (अर्धनिर्मित) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी में कोल्ड स्टोरेज में रखे करीब 20 हजार बोरे धान व आलू रोपने की मशीन जल कर नष्ट हो गये. निगम के कर्मचारियों ने अगलगी की सूचना फौरन निगम के इंचार्ज रामनारायण सिंह को दी. इसके बाद दमकल, पुलिस व अन्य वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया गया. इसके पहले कर्मचारियों ने सबमर्सिबल चला कर आग बुझाने का प्रयास किया. प्लांट के इंचार्ज रामनारायण सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. कोल्ड स्टोर में रखे बोरे व रद्दी धान जले हैं. दूसरे दिन भी जलते रहे धान के बोरे बीज निगम में आग लगी के कारण गुरुवार को भी बोरे व धान जलते रहे. निगम ने अर्थमूवर बुला कर व मजदूरों से आग बुझाने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक क्षति का आकलन नहीं हुआ था. फोटो 7.बुधवार की रात्रि निगम में लगी आग 8.गुरुवार को बोरे में लगी आग से निकलते धुएं 9.आग लगने से जली आलू की मशीन …………………………………………….
BREAKING NEWS
कुदरा में बीज निगम के कोल्ड स्टोर में लगी आग
कुदरा में बीज निगम के कोल्ड स्टोर में लगी आग शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 हजार बोरे धान जलेप्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर)एनएच दो के पास स्थित बिहार राज्य बीज निगम के कोल्ड स्टोर में बुधवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें लाखों की क्षति हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement