28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हस्सिा

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा भभुआ (ग्रामीण). क्षेत्र के पतरियांडिह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं में काफी उत्सुकता देखी गयी. बुधवार को […]

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा भभुआ (ग्रामीण). क्षेत्र के पतरियांडिह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के छात्र छात्राओं में काफी उत्सुकता देखी गयी. बुधवार को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के बीच फ्रॉग रेस, ड्रेसअप एंड रन, 50 व 100 मीटर की रेस, मैथमेटिकल रेस, लाॅगजंप, हाइजंप व रीले दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल में कबड्डी, खो खो , बॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल का आयोजन भी हुआ. यह प्रतियोगिता स्कूल परिसर में छह दिनों तक चलेगी. खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की एमडी बेबी सिंह ने किया. अध्यक्षता धमेंद्र सिंह ने की. एमडी ने अपने संबोधन मेे कहा कि पढ़ाई लिखाई के अलावा खेलकूद की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. सम्राट अशोक के जन्म दिन पर अवकाश का स्वागतरामपुर(कैमूर). अशोक क्लब हुड़री के तत्वावधान में बेलांव बाजार स्थित सिंचाई विभाग के स्थित चबूतरे पर एक बैठक की गयी बैठक में सदस्यों द्वारा सम्राट अशोक के जन्मदिन पर बिहार सरकार द्वारा एक दिन के सरकारी अवकाश पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. इस दौरान लोगों का मुंह भी मीठा कराया गया. बैठक की अध्यक्षता सिद्धनाथ मौर्य व संचालन बचनु मौर्य ने किया. बैठक में राघवेंद्र चंद्रवंशी, कामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह व वकील अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें