धान खरीद की सूचना वाट्सअप से देंगे पैक्स अध्यक्ष -डीएम ने धान खरीद में पारदर्शिता रखने का दिया निर्देश भभुआ(नगर). मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभा कक्ष में सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर बैनर, नापी मापक यंत्र,माप तौल मशीन, शौचालय व पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन हुए धान खरीद की रिपोर्ट वाट्सअप के माध्यम से डीसीओ को देना सुनिश्चित करेंगे. वहीं किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान करने की बात कही. पैक्स अध्यक्षांे ने भी बैठक के दौरान अपनी समस्याएं रखी जिसमें बताया गया कि धान क्रय के दौरान बोरे की काफी समस्या है. किसान भी बोरा नहीं देते प्रशासन द्वारा बोरा उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी. वहीं समय पर सीसी का भुगतान किया जाय.साथ ही सीसी की जो राशि स्वीकृत की गयी है. वह सासाराम को-ऑपरेटिव बैंक में हुई है उसे भभुआ के किसी बैंक में स्थानांतरित करने की मांग की गयी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी वीपी मंडल, पैक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ददन द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
धान खरीद की सूचना वाट्सअप से देंगे पैक्स अध्यक्ष
धान खरीद की सूचना वाट्सअप से देंगे पैक्स अध्यक्ष -डीएम ने धान खरीद में पारदर्शिता रखने का दिया निर्देश भभुआ(नगर). मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभा कक्ष में सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement