31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की बैठक में छाया रहा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा

जिला परिषद की बैठक में छाया रहा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा अस्पताल में साफ-सफाई और रोगी कल्याण समिति को भंग नहीं किये जाने का मामला गरमाया मनरेगा में मजदूरी के लिए 34 करोड़ 42 लाख के लेबर बजट को किया गया पारित प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को जिला योजना अनुपालन को लेकर […]

जिला परिषद की बैठक में छाया रहा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा अस्पताल में साफ-सफाई और रोगी कल्याण समिति को भंग नहीं किये जाने का मामला गरमाया मनरेगा में मजदूरी के लिए 34 करोड़ 42 लाख के लेबर बजट को किया गया पारित प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को जिला योजना अनुपालन को लेकर जिला पार्षदों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष उमरावती देवी के ने की, जबकि बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सुनील कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान मनरेगा में मजदूरी के लिए 34 करोड़ 42 लाख के लेबर बजट को पारित किया गया. बैठक के दौरान फरवरी माह के बैठक का अनुपालन किया गया और इससे संबंधित सवाल जिला पार्षदों द्वारा किये गये. बैठक के दौरान अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे ही छाये रहे. पार्षद भोला नाथ सिंह ने अधौरा का स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि अधौरा में मात्र दो ही चिकित्सक रहते हैं, जबकि एक्स-रे मशीन नहीं रहने व असाध्य रोगियों को रेफर कर दिये जाने से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उनके द्वारा मांग की गयी थी कि अस्पताल के माध्यम से बस चलायी जाय व स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. इस पर बैठक में मौजूद विभाग के एसीएमओ डॉ रामानंद सिंह ने बताया कि रेफरल अस्पताल अधौरा में चार चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. वहीं अधौरा में एक्स-रे मशीन लगाने के लिए आइजीइएमएस को पत्र लिखा गया है. उनके द्वारा बताया गया कि रेफरल अस्पताल अधौरा में फिलहाल ओपीडी में 21 और इमरजेंसी में 71 प्रकार की दवा उपलब्ध हैं. बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अस्पतालों में बेहतर साफ-सफाई के लिए एनजीओ को बदलने की मांग की. इस पर बताया गया कि जिले में कार्यरत सभी एनजीओ के कार्य संविदा को समाप्त कर नये टेंडर के माध्यम से नये संवेदक को कार्य दिया गया है.बैठक के दौरान सदस्य लखन पासवान ने रोगी कल्याण समिति को भंग कर इसके नये सिरे से गठन का प्रस्ताव दिया. समिति के नये गठन पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य व प्रखंड प्रमुख संबंधित बीडीसी सदस्यों को रखने की मांग की गयी. इस पर अधिकारी द्वारा बताया गया कि मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के अधिकारियों व इससे संबंधित सदस्यों को समिति को भंग करने के लिए सूचित कर दिया गया है. जिला पार्षद सदस्य प्रमोद कुमार सिंह द्वारा उच्च विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक संबंधित सवाल पर उन्हें बताया कि 19 दिसंबर को सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ आयोजित बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को यह आदेश दिया गया कि विद्यालय विकास योजना के किसी भी कार्य में समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा. वहीं पार्षद भोलानाथ सिंह ने भूमिदाता के नाम से विद्यालय का नाम रखने की बात कही. साथ ही अधौरा में बालिका विद्यालय व प्रखंड में अनुसूचित जाति जनजाति महाविद्यालय की स्थापना की बात कही व तेल्हाड़ कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गयी. वहां तक जानेवाली सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग से मांग की गयी. सदस्य विश्वंभर नाथ सिंह उर्फ वकील यादव ने भलुहारी पथ की मरम्मती नहीं करने का मामला उठाया. वहीं प्रमोद सिंह ने बारे सोनहन पथ से रामपुर को जाने वाले पथ को पथ निर्माण विभाग को हस्तगत करने की बात कही. इसके अलावा सदस्यों द्वारा लोक स्वास्थ्य, कृषि विभाग, वन प्रमंडल लघु सिंचाई, बिहार राज्य पुल निर्माण, विद्युत विभाग, आइसीडीएस कल्याण,जिला भूमि संरक्षण, आत्मा आदि से संबंधित विभागों से जुड़े सवालों पर पदाधिकारियों से जवाब तलब किया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रावधान के अनुसार अविलंब निदान करने की बात कही गयी. वहीं बैठक में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित नये योजनाओं के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू जायसवाल, पार्षद प्रमोद सिंह, भोला सिंह, बैजयंती देवी, मालती गुप्ता, लखन पासवान सहित सभी पार्षद व प्रखंड प्रमुख मौजूद रहे…………………फोटो…………..3.जिला परिषद की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें