गड्ढे में बाइक के जाने से युवक घायल चांद (कैमूर). रविवार की देर शाम सिहोरिया गांव के पास चांद धरौली पथ पर नशे कि हालत में बाइक सवार एक युवक गढ्ढे में गिर गया. युवक को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद पहुचाया. घायल युवक उत्तर प्रदेश सहाबगंज का निवासी बताया गया. पुलिस के सहयोग से उक्त युवक के मोबाइल नंबर से प्राप्त कर उसके घरवालों को सूचित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्रज भूषण पांडेय ने बताया की युवक की सर में गंभीर चोट है. डीलर के मनमानी से उपभोक्ता परेशानचांद(कैमूर). जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर लाभुकों को राशन-केरोसिन वितरण में धालमेल का मामला चरम पर है. दो महीने का राशन लाभार्थियों को बांटना और तीन महीना का वितरण कार्ड पर चढ़ाना आम बात है. डिलर के इस व्यवहार से तंग आकर बिउरी गांव के कामता प्रसाद, जगत राम , फौदार राम आदि ने कइ बार आवेदन दिया. परंतु, कोई फायदा नहीं हुआ अंतत: कामता प्रसाद ने वितरण सूचना आरटीआइ के तहत किया है. जिसका आवेदन लेने मे भी टाल मटोल किया जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वाल्मीकि पांडेय ने आवेदन लेकर मामले की जांच कर रहे हैं. अतिक्रमण की चपेट में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र चांद(कैमूर). प्रखंड के गोंइ पंचायत के भेवार गांव मे आंगनबाड़ी के पास अतिक्रमण रहने के चलते वहां का विकास बाधित है अतिक्रमण के चलते वहां आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय के नये भवन का निर्माण नहीं हुआ है. अतिक्रमण को हटाने के लिये अंचलाधिकारी द्वारा तीन बार नोटिस किया गया. परन्तु, अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा है. गोइ पंचायत के मुखिया कृष्ण कांत सिंह ने कहा की अतिक्रमण के चलते विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो सका और राशि जिला कार्यालय को लौटा दी गयी है.दो वारंटी गिरफ्तार भगवानपुर(कैमूर). पुलिस ने थाना क्षेत्र के पतरीहां गांव से शिवमुनी चौधरी तथा दया चौधरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की इन व्यक्तियो पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था. दोनो व्यक्तियो के गिरफ्तारी के उपरान्त जेल भेज दिया गया. मुंडेश्वरी धाम की दान पेटी के रुपये की गिनती शुरू भगवानपुर(कैमूर). पवरा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में रखे दान पेटी के रुपये की गिनती की जा रही है. सोमवार को दो लाख चार हजार चार सौ की तक गिनती की गयी थी. धार्मिक न्यास परिषद के सचिव कमलनारायण सिह ने बताया इस दान पेटी में एक एक माह के पैसे हैं. …………………फोटो………………11. दान पेटी की गिनती करते लोग……………………………………..
BREAKING NEWS
गड्ढे में बाइक के जाने से युवक घायल
गड्ढे में बाइक के जाने से युवक घायल चांद (कैमूर). रविवार की देर शाम सिहोरिया गांव के पास चांद धरौली पथ पर नशे कि हालत में बाइक सवार एक युवक गढ्ढे में गिर गया. युवक को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद पहुचाया. घायल युवक उत्तर प्रदेश सहाबगंज का निवासी बताया गया. पुलिस के सहयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement