बस कंडेक्टर से मारपीट, चालक ने जाम की सड़क बस पर दूध का डब्बा लादने के दौरान हुई मारपीटप्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) पुृसौली बाजार स्थित एनएच दो पर रविवार को बस पर दूध का डब्बा लादने के विरोध पर कुछ लोगों ने कंडक्टर की जम कर पिटाई कर दी. इससे नाराज बस चालक ने बस को एनएच दो पर खड़ी कर एक लेन को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, मोहनिया से सासाराम की ओर से जा रही श्रीराम बस जैसे ही पुसौली बाजार पहुंची, तो कुछ लोगों ने बस पर दुध का डब्बा लादने को लेकर कंडक्टर से विवाद कर लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने कंडक्टर की पिटाई कर दी. इस घटना से नाराज बस चालक ने बस को जीटी रोड पर खड़ी कर दी जाम लगा दिया. इसके कारण सासाराम की ओर जानेवाली सड़क पर लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. ग्रामीणों ने चालक को समझा-बुझा कर जाम को छुड़वाया, तब चालक अपनी बस को लेकर सासाराम की ओर गया. इस घटना से आधे घंटे तक एनएच दो पर जाम लगा रहा………………फोटो……………1.एनएच 2 पर लगी जाम
BREAKING NEWS
बस कंडेक्टर से मारपीट, चालक ने जाम की सड़क
बस कंडेक्टर से मारपीट, चालक ने जाम की सड़क बस पर दूध का डब्बा लादने के दौरान हुई मारपीटप्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) पुृसौली बाजार स्थित एनएच दो पर रविवार को बस पर दूध का डब्बा लादने के विरोध पर कुछ लोगों ने कंडक्टर की जम कर पिटाई कर दी. इससे नाराज बस चालक ने बस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement