चक्की में बच्ची की फ्रॉक फंसी, घायल घायल बालिका घर में झाड़ू लगाने के दौरान आयी चक्की की चपेट में, हालत गंभीर प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) घर में चल रही आटा चक्की में फ्रॉक फंसने व उसकी चपेट में आने से रविवार को एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना बेलांव थाना के मचहलपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, मचहलपुर गांव के विनोद प्रजापति की 12 वर्षीय बेटी रूबी कुमारी रविवार की सुबह घर में झाड़ू लगा रही थी. वहीं घर में आटा चक्की चल रही थी. आटा चक्की के पास जब बालिका झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान पट्टे में उसकी फ्रॉक फंस गयी. फ्रॉक फंसते ही बालिका भी पट्टे के साथ खिंची चली अयी और उसमें फंस कर गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गयी. घटना के बाद घर व अगल-बगल के लोग दौड़े व चक्की के पट्टे में फंसी बालिका को उसमें से निकाला और तत्काल सदर अस्पताल लेकर आये, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ आरके पांडेय ने उसका इलाज किया. फोटो…………9.पट्टे से घायल लड़की बस स्टैंड में वाहन पीछे करने को लेकर युवक की पिटाई भभुआ(सदर). अखलासपुर बस स्टैंड में रविवार को वाहन पीछे करने को लेकर उपजे विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया.घटना सुबह 11 बजे की बतायी जाती है, जब शहर के वार्ड नंबर 22 के रहनेवाले भोला कुमार(19 वर्ष) बस स्टैंड में वाहन बैक कर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से उनकी बहस हो गयी. नतीजा कुछ युवकों ने मिल कर भोला कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. पिटाई से युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.वहीं मारपीट की दूसरी घटना में सिकठी गांव के कपिल मुनी गोड़ व माधव पटेल घायल हो गये. वहीं अखलासपुर गांव के सुनील सिंह भी आपसी विवाद के बीच हुई मारपीट में घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
BREAKING NEWS
चक्की में बच्ची की फ्रॉक फंसी, घायल
चक्की में बच्ची की फ्रॉक फंसी, घायल घायल बालिका घर में झाड़ू लगाने के दौरान आयी चक्की की चपेट में, हालत गंभीर प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) घर में चल रही आटा चक्की में फ्रॉक फंसने व उसकी चपेट में आने से रविवार को एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना बेलांव थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement