भभुआ (नगर) : आगामी लोकसभा चुनाव में सूबे के लोग सभी बंधन तोड़ कर नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े हैं. ये बातें शनिवार को भभुआ स्थित शेरशाह सूरी परिसदन के सभागार में प्रदेश मंत्री भाजपा बिहार सह अगिआंव के विधायक शिवेश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहीं.
उन्होंने कहा कि मैं खास तौर पर पार्टी की ओर से हवालात में बंद रामगढ़ के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह से मिलने आया हूं. सुधाकर को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षैवर सिंह ,आनंद भूषण पांडेय, पंकज कुमार, कामता सिंह आदि मौजूद थे.