रामगढ़ (कैमूर) : प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं राज्य सरकार द्वारा धान खरीद को लेकर स्पष्ट तौर पर बोनस की घोषणा तय नहीं करने पर किसानों में संशय बरकरार है. दूसरी तरफ विधानसभा में भी क्षेत्रीय विधायक अशोक सिंह ने बोनस का मुद्दा उठाया. इस पर किसानों ने आभार व्यक्त किया है.
गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विधायक द्वारा उठाये गये इस मुद्दे को लेकर उनके गांव गोड़सरा पहुंच उनको बधाई दी.