Advertisement
धान अधिप्राप्ति के लिए 63 पैक्सों को मिली अनुमति
भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को डीएम राजेंश्वर प्रसाद सिंह ने धान अधिप्राप्ति के लिए टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में डीएम ने धान खरीदारी के लिए चयन किये गये 107 पैक्सों में से 63 पैक्स जिनके पास गोदाम हैं उन्हें खरीदारी की अनुमति दे दी गयी. साथ ही उन सभी 63 पैक्सों एवं व्यापार […]
भभुआ (कार्यालय) : सोमवार को डीएम राजेंश्वर प्रसाद सिंह ने धान अधिप्राप्ति के लिए टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में डीएम ने धान खरीदारी के लिए चयन किये गये 107 पैक्सों में से 63 पैक्स जिनके पास गोदाम हैं उन्हें खरीदारी की अनुमति दे दी गयी. साथ ही उन सभी 63 पैक्सों एवं व्यापार मंडल एवं एसएफसी के क्रय केंद्रों को जल्द से जल्द एक सप्ताह के अंदर खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
डीएओ व डीसीओ करेंगे नमी की जांच
बैठक में पैक्सों द्वारा बताया गया कि अभी धान में नमी है, जिसके कारण खरीदारी नहीं की जा सकती है. इसे लेकर डीएम ने तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी प्रखंडों में जाकर धान में नमी की जांच कर रिपोर्ट देंगे . रिपोर्ट में मानक के अनुरुप नमी पाये जाने पर खरीदारी की जायेगी.
टास्क फोर्स करेगा निगरानी : डीएम ने जिला स्तर पर धान अधिप्राप्ति पर निगरानी रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें एसपी को भी शामिल किया गया है ताकि धान अधिप्राप्ति में आनेवाली समस्या एवं गड़बड़ियों पर निगरानी की जाये. यहीं नहीं प्रत्येक सप्ताह बीडीओ सभी पैक्सों के क्रय केंद्रों पर जा कर धान अधिप्राप्ति का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं धान की वीडियोग्राफी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षर करायेंगे. सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति पर निगरानी रखने के लिए उपसमाहर्ता स्तर के दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
गड़बड़ी पाये जाने पर होगी कार्रवाई : डीएम ने बैठक में कहा कि धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी पाये जाने पर पैक्स हो या अधिकारी-कर्मचारी सभी पर कार्रवाई की जायेगी. धान की खरीदारी में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस होगा. इस दौरान डीएम स्वयं पैक्सों की जांच करेंगे. जिन किसानों से धान खरीदे जायेंगे उन किसानों से जिला मुख्यालय से दूरभाष पर पूछताछ एवं भौतिक सत्यापन किया जायेगा. बैठक के दौरान एसपी सहित धान अधिप्राप्ति से जुड़े सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement