कर चोरी में ईंट भट्ठा मालिक गिरफ्तार, गया जेल 21 अगस्त को दर्ज हुआ था मामलाभभुआ(सदर). कर की चोरी के आरोप में नगर थाने की पुलिस ने एक ईंट-भट्ठे के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, अखलासपुर निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ गड्डू सिंह पर माइनिंग अधिनियम के अंतर्गत कर की चोरी का आरोप था. कर चोरी के मामले में पकड़ाये ईंट भट्ठा मालिक पर 21 अगस्त को स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. शनिवार की देर शाम अवर निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस ने उन्हें अखलासपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.शहर में होटल के कमरे से उड़ाये 53 हजार रुपयेशादी में शामिल होने आये अतिथियों के कमरे से हुई चोरी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शहर के एक निजी होटल में ठहरे एक प्रकाशन कंपनी के अधिकिारयों के कमरे में रखे बैग से 53 हजार नकद रुपये की चोरी कर ली गयी. अधिकारी जब वापस लौटे, तो कमरे की हालत अस्त-व्यस्त देख सन्न रह गये और जब साथ लाये सामान को खंगाला गया तो हजारों रुपये चोरी जाने को पता चला. गौरतलब है कि शुक्रवार को यूपी के मेरठ के अरविंद प्रकाशन प्रा लिमिटेड के पटना स्थित अशोक राजपथ शाखा के प्रबंधक अजय कुमार झा व वरीय पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार शहर स्थित विद्यार्थी पुस्तक भंडार के मालिक विपिन कुमार के वैवाहिक समारोह में शामिल होने आये हुए थे. दोनों अधिकारियों को शहर के एक निजी होटल में ठहराया गया था. रात नौ बजे दोनों अधिकारी होटल के कमरे को बंद कर विवाह में शामिल होने चले गये. देर रात जब दोनों अधिकारी कमरे मेंं वापस लौटे, तो कमरा खोलते ही सन्न रह गये. कमरे में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त था. वहीं होटल की बालकनी से सटी खिड़की भी खुली हुई थी. अधिकारियों ने जब अपने सामान की जांच की, तो पता चला कि अजय कुमार झा के बैग से 50 हजार व मृत्युजंय कुमार के बैग से तीन हजार नकद की चोरी कर ली गयी है. सुबह होने तक इस चोरी के संबंध में जब होटल प्रबंधक और कर्मी नहीं बता पाये तो अधिकारियों ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में दर्ज कराते हुए पुलिस से मामले की तहकीकात की गुजारिश की. पुलिस मामले को दर्ज करते हुए चोरी के संबंध में जांच शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
कर चोरी में ईंट भट्ठा मालिक गिरफ्तार, गया जेल
कर चोरी में ईंट भट्ठा मालिक गिरफ्तार, गया जेल 21 अगस्त को दर्ज हुआ था मामलाभभुआ(सदर). कर की चोरी के आरोप में नगर थाने की पुलिस ने एक ईंट-भट्ठे के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, अखलासपुर निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ गड्डू सिंह पर माइनिंग अधिनियम के अंतर्गत कर की चोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement