नींद ने ली एक की जान, पांच जख्मी – शादी से लौटने के क्रम में कुदरा में एनएच दो पर हुआ हादसा – स्कॉर्पियों एनएच दो से पलटी मारते हुए रेलवे लाइन तक पहुंची कुदरा(कैमूर). शनिवार की सुबह कुदरा के लिये बुरी खबर लेकर आया.शहर से गुजरने वाली एनएच दो पर गुरूनानक होटल के समीप एक स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकरा पलटी मारते हुए 50 मीटर पर स्थित रेलवे लाइन के करीब पहुंच गयी. जिसमें स्कॉर्पियांे सवार एक युवक की जहां मौत हो गयी वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें बनारस रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम के 6 लोग शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियों से बनारस शादी में हिस्सा लेने गये थे. शादी में हिस्सा लेने के बाद जब वे शनिवार की सुबह वापस सासाराम लौट रहे थे तभी चालक को नींद आ जाने के कारण स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकरा गयी और पलटी मारते हुए चाट में चली गयी. जिसमें अधिवक्ता स्व. केशव प्रसाद सिंह के पुत्र भूपेंद्र नारायण सिंह उर्फ बबलू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं स्कॉर्पियों में सवार सासाराम के मनीष चौधरी, मुकेश कुमार, अजय प्रताप सिंह, सरदार गुड्डू सिंह व पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें कुदरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया. वहीं मृत भूपेंद्र नारायण सिंह का पोस्टमार्टम भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक भूपेंद्र घटाव एपीएचसी में पदस्थापित डॉ. प्रेम नारायण सिंह के भाई हैं. ………………..फोटो………………10.चाट में पलटी स्कॉर्पियों 11.घायलों का इलाज करते चिकित्सक 12.सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस …………………………………………….
BREAKING NEWS
नींद ने ली एक की जान, पांच जख्मी
नींद ने ली एक की जान, पांच जख्मी – शादी से लौटने के क्रम में कुदरा में एनएच दो पर हुआ हादसा – स्कॉर्पियों एनएच दो से पलटी मारते हुए रेलवे लाइन तक पहुंची कुदरा(कैमूर). शनिवार की सुबह कुदरा के लिये बुरी खबर लेकर आया.शहर से गुजरने वाली एनएच दो पर गुरूनानक होटल के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement