ट्रैक्टर से दब कर छात्र की मौत के बाद बवाल – भभुआ-भगवानपुर रोड पर कंचन नगर के समीप ट्रैक्टर चालक ने कोचिंग कर घर जा रहे छात्र को कुचला – घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जबरदस्त पिटाई करते हुए ट्रैक्टर में लगायी आग – विरोध में तीन घंटे तक सड़क जाम, अधिकारियों द्वारा मुआवजे के आश्वासन के बाद माने लोग – मृत छात्र का पिता 8 वर्ष से लापता, नानी के घर सीवांे गांव में रह कर करता था पढ़ाई भभुआ(सदर). भभुआ-भगवानपुर सड़क पर शनिवार की सुबह नौ बजे शहर से सटे कंचन नगर के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर से दब कर कोचिंग कर लौट रहे एक 16 वर्षीय छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रैक्टर से छात्र की मौत के बाद आस पास के आक्रोशित लोगांे ने खदेड़ छात्र को धक्का मार कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. और ट्रैक्टर को आगे के हवाले करते हुए मृत छात्र के शव को सड़क पर रख कर उसे जाम कर दिया. दुर्घटना का शिकार हुआ छात्र चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव का 16 वर्षीय अजीत कुमार पिता सुरेंद्र सिंह बताया जाता है जो अपने नानी के यहां भभुआ शहर के नजदीक सीवों गांव में रह कर पढ़ाई कर रहा था. – कोचिंग कर वापस लौटने के दौरान हुई घटना घटना के संबंध में चश्मदिदों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 9 बजे के आस पास की है जब मृत छात्र सुजीत कंचन नगर स्थित एसवीपी साइंस इंस्टीच्यूट से पढ़ाई कर साइकिल से वापस अपने नाना ललन सिंह के घर सीवों जा रहा था. इसी दौरान वह मुख्य सड़क पर आकर सड़क पार कर रहा था. तभी भगवानपुर की ओर से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे अपने चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर के चपेट में आते ही छात्र की मौके पर ही दब कर मौत हो गयी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रैक्टर चालक मोबाइल से बात करते हुए काफी तेजी से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था जिसके चलते छात्र की मौत हुई. घटना के बाद लोगों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई करने लगे वह तो भला हो कि इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये और पिट रहे चालक को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पास के एक शटर वाले दुकान में बंद कर उसकी जान बचायी. आक्रोशित लोग फिर भी थानाध्यक्ष से आरोपी चालक को उन्हें सौंपने की मांग करते रहे.4.धूं-धूं कर जलती ट्रैक्टर
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर से दब कर छात्र की मौत के बाद बवाल
ट्रैक्टर से दब कर छात्र की मौत के बाद बवाल – भभुआ-भगवानपुर रोड पर कंचन नगर के समीप ट्रैक्टर चालक ने कोचिंग कर घर जा रहे छात्र को कुचला – घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जबरदस्त पिटाई करते हुए ट्रैक्टर में लगायी आग – विरोध में तीन घंटे तक सड़क जाम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement