Advertisement
मुगलसराय में वाहन ने ली भभुआ की महिला की जान
भभुआ (सदर) : बच्ची का इलाज करा कर लौटने के दौरान पिकअप की चपेट में आकर गुरुवार की शाम एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे महिला के पति और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा बनारस से बच्ची का इलाज करा कर लौटने के दौरान यूपी के […]
भभुआ (सदर) : बच्ची का इलाज करा कर लौटने के दौरान पिकअप की चपेट में आकर गुरुवार की शाम एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे महिला के पति और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा बनारस से बच्ची का इलाज करा कर लौटने के दौरान यूपी के अलीनगर थाने के पास मुगलसराय मोड़ पर हुई. बाइक सवार दंपती बनारस से आ रहे थे.
इसी दौरान एक पिकअप ने धक्का मार दिया. धक्के से पति और बेटी गड्ढे में जा गिरेे, लेकिन पीछे बैठी महिला सड़क पर ही गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद तत्काल वहां मौजूद लोगों ने महिला सहित उसके पति और बच्ची को इलाज के लिए बनारस स्थित ट्रामा सेंटर भेजा. लेकिन, महिला की जान नहीं बचायी जा सकी.
घटना गुरुवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के उद्धव सिंह गुरुवार को अपनी 10 वर्षीय बेटी दुर्गा कुमारी का इलाज कराने सपत्नीक बाइक से बनारस जा रहे थे.
उनके साथ उनकी पत्नी गीता देवी (35 वर्ष) भी साथ थी. बनारस से इलाज करा और दवा लेकर देर शाम दंपती वापस गांव लौट रहे थे. मुगलसराय बाइपास के पास पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया. यूपी पुलिस ने महिला के शव को ट्रामा सेंटर से अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पति के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement