28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी के मौके पर नियती का खेल, खत्म हुईंं तीन जिंदगियां

खुशी के मौके पर नियती का खेल, खत्म हुईंं तीन जिंदगियां शादी-विवाह के दौरान सड़क हादसों में तीन युवाओं की मौत शादी में शामिल होने जाने के दौरान दो युवकों की गयी जान, तो शादी से लौटने के दौरान एक युवक की हुई मौत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शादी में शामिल होने जा रहे चार युवकों […]

खुशी के मौके पर नियती का खेल, खत्म हुईंं तीन जिंदगियां शादी-विवाह के दौरान सड़क हादसों में तीन युवाओं की मौत शादी में शामिल होने जाने के दौरान दो युवकों की गयी जान, तो शादी से लौटने के दौरान एक युवक की हुई मौत प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) शादी में शामिल होने जा रहे चार युवकों में से तीन युवकों को बुधवार की काली रात ने लील लिया. ये सभी शादी में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गये. पहली घटना बुधवार की देर शाम जीटी रोड पर हुई. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुसहरियां के डॉ गोपाल सिंह के बेटे सौरभ कुमार सिंह अपनी कार से दोस्तों के साथ मोहनिया बरात में शामिल होने आ रहा थे. इसी दौरान जीटी रोड पर उपवन होटल के पास युवकों की कार की टक्कर ट्रक से हो गयी. टक्कर से कार ड्राइव कर रहे सौरभ कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके साथी प्रमोद कुमार पाल की मौत मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाते-लाते हो गयी. इसी दुर्घटना में गौरव सिंह और अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गये और अभी उनका इलाज चल रहा है. दूसरी घटना में भभुआ-मोहनिया रोड पर बुधवार की आधी रात में हुई. यहां एक युवक को पान की पीक थूकना भारी पड़ गया और इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. बुधवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के रहनेवाले विपुल कुमार पांडेय अपने साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने भभुआ आये हुए थे. शादी समारोह में शामिल होकर वह देर रात भभुआ से वापस अपने गांव स्कॉर्पियो से लौट रहे थे. इसी दौरान बारे गांव के पास स्कॉर्पियो चला रहे विपुल ने वाहन का दरवाजा खोल कर पान की पीक बाहर थूकने का प्रयास किया. इसी दौरान स्कॉर्पियों वहां बने ब्रेकर पर चढ़ते ही अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्कॉर्पियो के पलटने से इसको ड्राइव कर रहे विपुल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में उनके साथी मुबारकपुर के ही पंकज कुमार पांडेय, सुनील कुमार पांडेय व मुठानी गांव के संतोष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें दुर्घटना के बाद जुटे ग्रामीणों की मदद से मोहनिया स्थित भृगुनाथ सिंह मेमोरियल अस्पताल भेजा गया. यहां से इलाज के बाद पंकज और संतोष को छुट्टी दे दी गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनील पांडेय का अभी इलाज चल रहा है. दोनों सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें