भभुआ (नगर) : भभुआ शहर में पानी की सप्लाइ में आ रही समस्याओं से अब नगरवासियों को नगर पर्षद प्रशासन ने उबारने की तैयारी की है. इसको लेकर शहर में पेयजलापूर्ति के लिए नगर पर्षद प्रशासन मास्टर प्लान बना रहा है.
इस प्लान के जरिये लगता है कि अब नगरवासियों को सप्लाइ का पानी बड़ी आसानी से उनके घर तक पहुंचेगा.
गौरतलब है कि जलापूर्ति के लिए बनायी जा रही मास्टर प्लान को मूर्त रूप देने के लिए शनिवार को नगर पर्षद स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में बिहार आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना द्वारा वोयान्ट्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई के पहुंचे सदस्यों ने नगर पर्षद के अधिकारियों एवं सभी वार्डो के पार्षदों के साथ शहर में सप्लाइ वाटर को किस तरीके से पहुंचाया जाये, जिसका सर्वे किया और कई विंदुओं पर उपस्थित अधिकारियों व पार्षदों को जानकारियां दी.
2016 के अंत तक पूरी होगी योजना
भभुआ शहर में पेयजलापूर्ति के लिए बनायी जा रही मास्टर प्लान 2016 के अंत तक पूर्ण कर लिये जाने के आसार हैं. नगर पर्षद के सभापति अमरदेव सिंह एवं नगर प्रबंधक इसराफिल अंसारी ने बताया कि नगर में सप्लाइ के पानी की समस्या से नगरवासियों को उबारने के लिए भभुआ प्रखंड अंतर्गत बारे गांव में वाटर बोर वेल लगा कर पानी को स्टॉक किया जायेगा और स्टॉक किये गये पानी को पाइप के जरिये शहर में सप्लाइ दी जायेगी. इस प्लान के मद्देनजर डीपीआर के लिए सर्वे किया जा रहा है.