पुलिस एसोसिएशन ने डीएम व एसपी को दिया धन्यवाद भभुआ. ग्रामीणों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए थानेदार अनिल पांडेय के इलाज के लिये ससमय सक्रिय होकर डीएम व एसपी द्वारा बनारस पहुंच उनके इलाज की समुचित व्यवस्था के अलावे उनके द्वारा थानेदार के परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की गयी. जिसके लिये बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह द्वारा डीएम और एसपी को धन्यवाद दिया गया है. साथ ही एसोसिएशन के तरफ से अध्यक्ष ने बनारस जाकर जख्मी थानेदार से मुलाकात कर 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी की. छिनतई मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी पुसौली(कैमूर). सोमवार को साईं बाबा राइस मिल के मुंशी द्वारा 4 लाख 80 हजार के दर्ज कराये गये छिनतई मामले में दूसरे पक्ष ने भी कुदरा थाने में आवेदन देकर मुंशी एवं राइस मिल मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. रामजी सिंह द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी के मुताबिक श्री सिंह ने 2014 में साइ बाबा राइस मिल घटयां के मालिक विनोद सिंह को 4 सौ क्विंटल धान दिया था जिसका कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये हुए थे. जब सोमवार को रामजी सिंह के लोग बकाये पैसे को मांगने के लिये उनके मिल पर गये तो मुंशी राकेश राम द्वारा गाली गलौज कर पैसा नहीं देने की बात कह वापस लौटा दिया और उनके द्वारा झुठा मुकदमा भी थाने में दर्ज कराया गया. उक्त शिकायत पर कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि छिनतई के मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है प्राथमिक जांच में उक्त मामला छिनतई के बजाय धान के पैसे के लेन देन का प्रतीत होता है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
पुलिस एसोसिएशन ने डीएम व एसपी को दिया धन्यवाद
पुलिस एसोसिएशन ने डीएम व एसपी को दिया धन्यवाद भभुआ. ग्रामीणों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए थानेदार अनिल पांडेय के इलाज के लिये ससमय सक्रिय होकर डीएम व एसपी द्वारा बनारस पहुंच उनके इलाज की समुचित व्यवस्था के अलावे उनके द्वारा थानेदार के परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement