सुहाग की लंबी उम्र के लिए की पूजाभभुआ(नगर). सुहागिनों ने सोमवार को अपने पति की लंबी उम्र व घर की सुख शांति के लिए कृष्ण-राधिका की पूजा अर्चना की. इस मौके पर भभुआ स्थित खाकी गोसाईं मंदिर में शहर तथा आसपास के गांवों की महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंचीं. पूजन विधि करा रहे विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि इस दिन सुहागिन अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए कदम के पेड़ की पूजा करती हैं. इस दौरान सुहागिन महिलाएं कदम के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करती हैं व पेड़ में कच्चा सूत भी बांधती हैं. साथ ही कदम के पेड़ के नीचे बैठ कर दही-चूड़ा खाती हैं. ………….फोटो………….7. पूजा में जुटी महिलाओं की भीड़ बच्चों को दिये गये विकलांगता प्रमाणपत्रभभुआ (ग्रामीण). बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सोमवार को चांद पीएचसी में जांच शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सकों द्वारा अस्थि नि:शक्तता से ग्रसित बच्चों का विकलांगता प्रमाणपत्र दिया गया. साथ ही अस्थि से ग्रसित 20 बच्चों को स्वास्थ्य उपकरण देने के लिए चिह्नित किया गया. जांच टीम में डॉ सिद्धार्थ राज सिंह, डा. अजय कुमार सिंह, डा. दिनेश कुमार सिंह, ऑडियोलॉजिस्ट आनंद कुमार मिश्रा, पीएडओ मुकेश कुमार सहित शिक्षक मिथिलेश सिंह, सुशीला कुमारी, विजय कुमार शर्मा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुहाग की लंबी उम्र के लिए की पूजा
सुहाग की लंबी उम्र के लिए की पूजाभभुआ(नगर). सुहागिनों ने सोमवार को अपने पति की लंबी उम्र व घर की सुख शांति के लिए कृष्ण-राधिका की पूजा अर्चना की. इस मौके पर भभुआ स्थित खाकी गोसाईं मंदिर में शहर तथा आसपास के गांवों की महिलाएं पूजा करने के लिए पहुंचीं. पूजन विधि करा रहे विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement