कब बनेगा आवासीय उच्च विद्याल! विभाग के पदाधिकारी भी नहीं जानते इस विद्यालय के बारे में2,99,660 रुपये से प्रस्तावित विद्यालय तक बनाया गया है पक्का रास्ता प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया-रामगढ़ पथ पर भरखर काली मंदिर के पास मुख्य सड़क से पूरब चयनित जमीन पर प्रस्तावित आवासीय उच्च विद्यालय तक पहुंचने के लिए योजना व विकास विभाग द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पूर्व सांसद मीरा कुमार के फंड से 2,99,660 रुपये से पक्के रास्ते का निर्माण करा दिया गया. सड़क के किनारे लगाये गये बोर्ड पर कार्य पूर्ण होने की तिथि 30 जून 2013 का उल्लेख किया गया है, लेेकिन तब से उक्त विद्यालय में एक ईंट भी नहीं लगायी गयी है. फिर भी निर्माणाधीन आवासीय उच्च विद्यालय का जिक्र किया गया है. हालांकि, यह विद्यालय क्यों नहीं बना इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं हैं. अब सवाल उठता है कि कहीं यह विद्यालय कागजों में तो नहीं चल रहा है. उक्त स्थान पर जब एक ईंट तक नहीं रखी गयी, तो फिर वहां इतने रुपये खर्च कर पक्का रास्ता बनाने का क्या औचित्य है. यह मामला जांच का विषय हो सकता है. इस संबंध में बीइओ अनंत सिंह ने बताया कि प्रस्तावित विद्यालय तक रास्ता बनने के बाद उसका निर्माण क्यों नहीं किया गया, इसकी जांच करायी जायेगी……………….फोटो…………..18. स्थल पर लगा बोर्ड……………………………..
BREAKING NEWS
कब बनेगा आवासीय उच्च वद्यिाल!
कब बनेगा आवासीय उच्च विद्याल! विभाग के पदाधिकारी भी नहीं जानते इस विद्यालय के बारे में2,99,660 रुपये से प्रस्तावित विद्यालय तक बनाया गया है पक्का रास्ता प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया-रामगढ़ पथ पर भरखर काली मंदिर के पास मुख्य सड़क से पूरब चयनित जमीन पर प्रस्तावित आवासीय उच्च विद्यालय तक पहुंचने के लिए योजना व विकास विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement