21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती से छेड़छाड़ में मारपीट, तीन घायल

युवती से छेड़छाड़ में मारपीट, तीन घायल दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थाने, पुलिस के सहयोग से मामला सुलझाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे छेड़छाड़ के विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने नगर थाने पहुंचे. पुलिस […]

युवती से छेड़छाड़ में मारपीट, तीन घायल दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थाने, पुलिस के सहयोग से मामला सुलझाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे छेड़छाड़ के विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने नगर थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले में सुलह करा दी. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह अखलासपुर गांव के अंगद प्रसाद की पुत्री खेत से धान का बोझा लेकर आ रही थी. इसी दौरान अंगद के पड़ोसी मुन्ना खरवार का 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार ने बोझा लेकर आ रही लड़की से छेड़खानी कर दी. लड़की ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इस पर लड़की के परिजन आगबबूला हो गये और मुन्ना खरवार के घर पहुंचे. लड़की के परिजनों द्वारा युवक की करतूत की शिकायत करने के दौरान ही दोनाें पक्ष आपस में भिड़ गये और ईंट-पत्थर चलाने लगे. इस दौरान हुई मारपीट में छेड़खानी करनेवाला युवक रंजन कुमार व लड़की का पिता अंगद प्रसाद (40 वर्ष) व भाई बलिस्टर कुमार (17 वर्ष) घायल हो गये. तीनों लोगों के सिर फुट गये. घटना के बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने नगर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेजा. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह व सम्मानित लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में समझौता कराया और विवाद को थाने से ही समाप्त करा दिया. ………………फोटो……………..2.मारपीट के बाद सदर अस्पताल से इलाज करा कर वापस लौटते घायल. …………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें