19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आश्वासन के बाद नामांकन को ले छात्र में जगी आस

डीएम के आश्वासन के बाद नामांकन को ले छात्र में जगी आस जनता दरबार का बदला नजारा ऑन द स्पॉट बना विकलांगता प्रमाणपत्र भभुआ(कार्यालय). डीएम दिवेश सेहरा ने अपने पदस्थापन के बाद पहला जनता दरबार गुरुवार को किया. करीब तीन महीने के बाद लगे जनता दरबार से फरियादियों में जहां उम्मीद थीं, वहीं डीएम के […]

डीएम के आश्वासन के बाद नामांकन को ले छात्र में जगी आस जनता दरबार का बदला नजारा ऑन द स्पॉट बना विकलांगता प्रमाणपत्र भभुआ(कार्यालय). डीएम दिवेश सेहरा ने अपने पदस्थापन के बाद पहला जनता दरबार गुरुवार को किया. करीब तीन महीने के बाद लगे जनता दरबार से फरियादियों में जहां उम्मीद थीं, वहीं डीएम के अंदाज व कार्यशैली ने भी लोगों को काफी राहत दी. 9 वर्षीयविकलांग विकास का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया है, लेकिन चयन होने का पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा नामांकन के निर्धारित अवधी के बाद मिलने के कारण वह नामांकन से वंचित रह गया. आर्थिक रूप से कमजोर विकास को जहां नवोदय से अपनी पढ़ाई पूरी करने का भरोसा है, वहीं गरीबी से जूझ रहे पिता को नवोदय में चयन के बाद इस बात का भरोसा था कि वह अपने बेटे के पढ़ाई के सपने को नवोदय के माध्यम से पूरा कर सकता है. जब पोस्ट ऑफिस द्वारा चयनित होने का पत्र उसे मिला तो विकास सहित उसका पूरा परिवार खुश हुआ. लेकिन, जब वह विद्यालय पहुंचा तो बताया गया कि नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है. ऐसे में उसका नामांकन नहीं होगा. विकास उम्मीद लेकर गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचा. डीएम को जब उसने अपनी समस्या बतायी, तो उन्होंने तत्काल नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल को फोन लगा नामांकन का आदेश दिया. लेकिन इसके बाद विकास की विकलांगता एक बार फिर उसके नामांकन के आड़े आ गयी. डीएम ने तत्काल सिविल सर्जन को फोन कर समाहरणालय बुलाया वहीं नवोदय के प्रिंसिपल को भी बुला उस बच्चे के नामांकन को लेकर बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड विकास के विकलांगता की जांच करेगी और रिपोर्ट देगी कि विकास नवोदय विद्यालय में अकेले रह कर अपनी दिनचर्या करने में सक्षम है या नहीं. उस रिपोर्ट के आधार पर उसका नामांकन लिया जायेगा. हालांकि डीएम ने बताया कि अगर मेडिकल बोर्ड उसके नामांकन के लिए इस वर्ष सक्षम नहीं भी बताती है, तो अगले वर्ष तक इंतजार किया जायेगा और उसकी सीट खाली रखा जायेगा. यही हाल कमोवेश बनारसी गोंड़ का था, जो वर्षों से विकलांगता सर्टिफिकेट व पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे. जनता दरबार में बनारसी ने जब अपनी पीड़ा डीएम को बतायी, तो डीएम ने तत्काल जनता दरबार में मौजूद डीपीएम को निर्देश दिया कि उन्हें अभी अस्पताल ले जाये और विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाये. डीएम के आदेश पर बनारसी को तत्काल डीपीएम अपने गाड़ी में लेकर अस्पताल आये और विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाया. वहीं डीएम ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के बड़ा बाबू को निर्देश दिया कि चौदह दिनों में आरटीपीएस काउंटर से आवेदन करा पेंशन देने दें. डीएम ने जनता दरबार के बाद बताया कि जो भी अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं, वे निर्देश का अनुपालन नहीं करते हैं या कार्रवाई में लापरवाही बरतते हैं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. …………..फोटो……………1.डीएम ने लगायी जनता दरबार ………………………….इनसेट प्रत्येक मंगलवार को थानेदार व सीओ लगाएंगे जनता दरबार जमीन संबंधी विवादों का होगा निबटारा थाने में लगेगा जनता दरबारभभुआ (कार्यालय). लगातार जमीन संबंधी विवादों के बोझ को बढ़ते देख सरकार के निर्देश पर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश निर्गत कर सीओ व थानेदार को प्रत्येक मंगलवार थाने में जमीन संबंधी विवादों के निबटारे के लिए सुनवायी का निर्देश दिया है. सभी सीओ व थानेदार थाना में बैठ कर जमीन संबंधी विवादों की सुनवायी करेंगे और उस पर कार्रवाई कर वहीं उसका निबटारा करेंगे. इसके लिए एसपी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाने पर नोटिस बोर्ड लगाने का भी आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें