धान चुराने का आरोप लगा दादी-पोते को पीटा भभुआ थाना क्षेत्र के मचिआव गांव की घटना, मामला दर्ज भभुआ(सदर).थाना क्षेत्र के मचिआंव गांव में बुधवार को धान चुराने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने दादी व पोतों को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में वृद्ध महिला को काफी चोटें आयी है. घटना सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. मचिआंव गांव कस रहनेवाले जीतन विंद अपने 10 बोझा धान की चोरी का आरोप गांव के अजय विंद के लड़कों पर लगाते हुए उनसे लड़ पड़ा. बहस के दौरान वह आपे से बाहर होते हुए अजय विंद के बड़े पुत्र अर्जुन विंद (16 वर्ष),भीम विंद(12 वर्ष) व सूरज विंद (10 वर्ष) को पीटने लगा. बच्चों को पिटता देख उनकी दादी सूखा देवी उन्हें बचाने पहुंची, तो उन्हें भी जीतन विंद ने मारपीट कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने वृद्ध महिला व उसके पोतों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में नगर थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.छेड़खानी का आरोपित गया जेल भभुआ(सदर). छेड़खानी के मामले में आरोपित एक युवक को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस पकड़ में आया बिहारी विंद थाना क्षेत्र के चांदो रुइया गांव का रहनेवाला है. आरोपित पर अपने ही गांव की महिला के साथ छेड़खानी का आरोप है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में चार दिन पूर्व अारोपित के छोटे भाई धन्नु विंद को जेल भेजा गया था.
BREAKING NEWS
धान चुराने का आरोप लगा दादी-पोते को पीटा
धान चुराने का आरोप लगा दादी-पोते को पीटा भभुआ थाना क्षेत्र के मचिआव गांव की घटना, मामला दर्ज भभुआ(सदर).थाना क्षेत्र के मचिआंव गांव में बुधवार को धान चुराने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने दादी व पोतों को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट में वृद्ध महिला को काफी चोटें आयी है. घटना सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement