35 सौ दीयों से हई महावीर मंदिर की सजावट दीपों से जगमग हुआ भभुआ भभुआ(सदर). कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को देव दीपावली के अवसर पर छोटी काशी कहा जानेवाला भभुआ बुधवार को दीपों से जगमगा उठा. लोगों ने संध्या पहर में करीब 5:20 बजे अपने-अपने घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंच कर दीप दान कर विश्व कल्याण के साथ-साथ अपने परिजनों की कुशलता की कामना की.गौरतलब है कि छोटी काशी कहे जानेवाले भभुआ में देव दीपावली के त्योहार का काफी महत्व है काफी श्रद्धा भक्ति से इसे मनाया जाता है. हालांकि देव दीपावली को लेकर बहुत लोग काशी (बनारस) भी जाते हैं, जहां गंगा तट सहित पूरे शहर में देर रात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा किये गये दीप दान का नजारा देखते ही बनता है. देव दीपावली को लेकर संध्या सात बजे से लेकर नौ बजे तक शहर स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में काशी की गंगा आरती के तर्ज पर बनारस से आये हुए पंडों द्वारा भजन संध्या व आरती की गयी. इस दौरान समाजसेवी नीरज पांडेय द्वारा महावीर मंदिर में 35 सौ दीये जला कर सजावट की गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु व भक्त उपस्थित थे. इसमें मुख्य रूप से प्रदीप उपाध्याय, मनोज तिवारी, गणेश दूबे, श्रीनाथ यादव व संतोष कुमार सहित अन्य रहे. …………………फोटो………….12.भभुआ स्थित महावीर मंदिर में दीये जलाते …………………………………..
BREAKING NEWS
35 सौ दीयों से हई महावीर मंदिर की सजावट
35 सौ दीयों से हई महावीर मंदिर की सजावट दीपों से जगमग हुआ भभुआ भभुआ(सदर). कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को देव दीपावली के अवसर पर छोटी काशी कहा जानेवाला भभुआ बुधवार को दीपों से जगमगा उठा. लोगों ने संध्या पहर में करीब 5:20 बजे अपने-अपने घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा विभिन्न पूजा स्थलों पर पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement