31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में लगाये गये करीब चार लाख पौधे

जिले में लगाये गये करीब चार लाख पौधे उचित देखभाल से सुरक्षित हैं 99 प्रतिशत पौधे प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) अनुमंडल की दो प्रखंडों में इस वर्ष बरसात में वन विभाग द्वारा पौधे लगाये गये. विभाग की चौकसी से करीब 99 प्रतिशत सुरक्षित हैं. वन विभाग की इस ठोस पहल से दो प्रखंड क्या, करीब पूरा […]

जिले में लगाये गये करीब चार लाख पौधे उचित देखभाल से सुरक्षित हैं 99 प्रतिशत पौधे प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) अनुमंडल की दो प्रखंडों में इस वर्ष बरसात में वन विभाग द्वारा पौधे लगाये गये. विभाग की चौकसी से करीब 99 प्रतिशत सुरक्षित हैं. वन विभाग की इस ठोस पहल से दो प्रखंड क्या, करीब पूरा जिला हरित हो चला है. जिन प्रखंडों में लगाये गये हैं पेड़ मोहनिया प्रखंड में दसौती के पास दुर्गावती मुख्य नहर के दोनों तरफ सीयापोखर गांव से लेकर पसपिपरा एनएच 30 तक, मोहनिया रामगढ़ पथ के किनारे कुल 15 हजार पेड़ व रामगढ़ प्रखंड में डहरक से ककरैथ तक 22 हजार पौधे लगाये गये हैं. दुर्गावती मुख्य नहर न के बराबर थे पौधे दुर्गावती मुख्य नहर पर पहले न के बराबर पौधे थे. वर्ष 2006 में दसौती पुल से एनएच 30 तक करीब चार किलोमीटर की दूरी के बीच मात्र दो ही पेड़ थे. कौन-कौन पौधे लगाये गये वन विभाग द्वारा उक्त स्थानों पर जामुन, शीशम, आंवला, अमरूद, लिप्टस, सागवान, पीपल सहित अन्य कई प्रकार के कीमती, छायाकार व फलदार पौधे लगाये गये हैं. उक्त नहर पर सीयापोखर से एनएच 30 के बीच लगे इन पौधों की देखभाल के लिए छह वनरक्षी भी लगाये गये हैं, जो इन पेड़ों में पानी डालने सहित उनकी देखरेख का काम बखूबी निभाते हैं. विभाग की सख्ती से भयभीत हैं पशु चराने वाले वन विभाग के वरीय पदाधिकारी के सख्त आदेश का भय पशु चरानेवालों पर दिख रहा है. एक भी पशुपालक अपने मवेशियों को चराने के लिए उन स्थानों पर नहीं ले जा रहे हैं. विभाग द्वारा पहले ही वन रक्षियों को आदेश दिया गया था कि जो पशुपालक पौधे वाले स्थानों पर पशु चरायेंगे, उन पर प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा.कैमूर को हरा-भरा रखने की कोशिशडीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि पूरे जिले में लगभग चार लाख पौधे इस बार लगाये गये हैं. करीब 99 प्रतिशत पौधे सुरक्षित है. पूरा प्रयास है कि कैमूर हरा भरा रहे. पेड़ों की सिंचाई व देख भाल विशेष रूप से की जाती है. …………….फोटो……………2.वृक्ष को देखते डीएफओ 3.दुर्गावती नहर में लहराते हरे पौधे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें