31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान ओसवाने के दौरान पंखे के चपेट में आया किसान का हाथ

धान ओसवाने के दौरान पंखे के चपेट में आया किसान का हाथ भभुआ(सदर). भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में धान ओसाई के दौरान एक किसान का बायां हाथ पंखे की चपेट में आ गया. घटना के बाद किसान को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन किसान की गंभीर स्थिति को दिखते […]

धान ओसवाने के दौरान पंखे के चपेट में आया किसान का हाथ भभुआ(सदर). भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में धान ओसाई के दौरान एक किसान का बायां हाथ पंखे की चपेट में आ गया. घटना के बाद किसान को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन किसान की गंभीर स्थिति को दिखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया . घटना के अनुसार गोबरछ गांव के 45 वर्षीय किसान शंभु यादव धान ओसा रहे थे. धान को ओसवाने और साफ करने के लिये किसान ने चौकी पर बड़े डैनेवाला पंखा लगाया हुआ था. र घर की महिलाएं भी धान को ओसवाने में उनकी मदद कर रही थीं. इस बीच धान ओसवाने के दौरान ही किसान का बायां हाथ चल रहे पंखे की चपेट में आ गया. ………………..फोटो……………2.घायल का इलाज करते ……………………………….यात्री से चोरी कर भाग रहे चोर को दबोचा भभुआ(सदर). मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने पटेल चौक के समीप यात्री के बैग से कीमती सामान चुरा कर भाग रहे एक चोर को दबोचते हुए उसे जेल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गोड़हन निवासी अभिमन्यु सिंह अपनी पत्नी के साथ हाटा से वापस आ रहे थे. पटेल चौक पर उतरने के दौरान चोर (यूपी के औरइयां इटावां निवासी) लाला राम ने उनके बैग से कीमती समान चोरी कर भागने का प्रयास करने लगा. इस पर युवक के शोर पर मौजूद पुलिस ने भाग रहे चोर को खदेड़ कर दबोच लिया.पुलिस ने वारंटियों सहित तीन को भेजा जेल भभुआ(सदर). सोनहन व भभुआ पुलिस ने मंगलवार को दो वारंटियों सहित मारपीट के मामले में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि पूर्व के मामले में फरार चल रहे हरनाथपुर का रहने वाला लक्ष्मण सिंह उर्फ दुदुल कुमार और कुछ दिन पूर्व गउवा गांव में झाड़ फूंक मामले में हुई मारपीट के एक आरोपित मुन्नी विंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उधर, नगर थानाध्यक्ष नेभी एक फरार वारंटी सिकठी गांव के दिसंबर सिंह को दबोचते हुए जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें