ट्रेन से गिर युवती की मौत 12 घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा शव पुसौली (कैमूर). गया-मुगलसराय रेलखंड स्थित पुसौली स्टेशन के दो सौ मीटर पश्चिम पावर ग्रिड की गुमटी के पास रिवर्सेबल लाइन पर एक युवती का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जीआरपी को दी. शव को देखने से प्रतीत होता है कि रिवर्सेबल लाइन से गुजर रही मेल ट्रेन से सोमवार की रात युवती गिरी. युवती ने सलवार-कमीज पहन रखी है. खबर लिखे जाने तक शव पटरी पर पड़ा था. युवती की पहचान नहीं हो सकी है. 70 बच्चों के कान व पैर की हुई जांच कुदरा (कैमूर). प्रखंड स्थित बीआरसी में मंगलवार को 80 नि:शक्त व श्रवणबाधित बच्चों की शिविर में जांच की गयी. प्रखंड साधनसेवी राम प्रकाश साव ने बताया कि शिविर में 40 अस्थि नि:शक्त व 30 श्रवण नि:शक्त बच्चों की जांच की गयी. जांच टीम में शामिल डॉ रफीक अंसारी, डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार व मुकेश कुमार द्वारा जांच की गयी. जांचोपरांत जिन बच्चों को सहायक उपकरणों की आवश्यकता होगी, उनकी सूची बना कर जिला को भेजा जायेगा. नि:शक्त प्रमाणपत्र भी बच्चों को दिया जायेगा. इस अवसर पर हरदेव उपाध्याय, मुनक्का गुप्ता व राकेश कुमार उपस्थित थे………………..फोटो……………5.बच्चों की जांच करते डॉक्टर ………………………………….
BREAKING NEWS
ट्रेन से गिर युवती की मौत
ट्रेन से गिर युवती की मौत 12 घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा शव पुसौली (कैमूर). गया-मुगलसराय रेलखंड स्थित पुसौली स्टेशन के दो सौ मीटर पश्चिम पावर ग्रिड की गुमटी के पास रिवर्सेबल लाइन पर एक युवती का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जीआरपी को दी. शव को देखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement