31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल चौक पर एक बार फिर अतक्रिमण

पटेल चौक पर एक बार फिर अतिक्रमण फ्लैग…..अनदेखी. अधिकारियों की सुस्ती से बढ़ी लोगों की परेशानीसब्जी विक्रेताओं व वाहन चालकों के अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही परेशानी नगर पर्षद में पक्ष व विपक्ष के प्रस्ताव व अधिकारियों के उदासीन रवैये से शहर एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) नगर पर्षद […]

पटेल चौक पर एक बार फिर अतिक्रमण फ्लैग…..अनदेखी. अधिकारियों की सुस्ती से बढ़ी लोगों की परेशानीसब्जी विक्रेताओं व वाहन चालकों के अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही परेशानी नगर पर्षद में पक्ष व विपक्ष के प्रस्ताव व अधिकारियों के उदासीन रवैये से शहर एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) नगर पर्षद के उदासीन रवैये से शहर का अति व्यस्त पटेल चौक अतिक्रमण की चपेट में आ गया है. अतिक्रमणकारियों ने प्रशासनिक सख्ती के चलते पटेल चौक का रूख छोड़ दिया था. लेकिन, एक बार फिर अपनी दुकान वहां सजाने लगे हैं. वाहन चालक भी प्रशासनिक निष्क्रियता का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. अवैध स्टैंड बना वहां सवारी उतारने व बैठाने का कार्य बदस्तूर जारी रखा है. पटेल चौक के चारों तरफ ठेले पर सब्जी व फल बेच रहे दुकानदार सड़कों के किनारे ही अपने ठेले लगा सब्जी बेच रहे हैं. इसी स्थान से चैनपुर, चांद, कबार, कुड़ासन व बेतरी जाने वाले लोगों को सवारी वाहन चालक ढो रहे हैं. सड़क पर दुकान लगाने व वाहनों को बेतरतीब ढ़ंग से खड़ी करने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमण के चलते सड़के संकरी होने से दुर्घटनाओं का भय बना रहता है. पटेल चौक के पास स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के विजय सिंह व सुरेश कुमार कहते हैं कि सुबह आठ बजे से ही सड़क पर जाम लगने लगता है. बच्चों को स्वयं स्कूल छोड़ना पड़ता है. इसी कॉलोनी की पुष्पा देवी व रीता श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व में अतिक्रमण हटा था, तो काफी राहत महसूस हुई. लेकिन, अब प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते पटेल चौक से गुजरने में भय लगता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाये. नप की उदासीनता लोगों के लिए बनी आफत नगर पर्षद की कार्यशैली वर उदासीनता लोगों के लिए आफत से कम नहीं. लोगों को आये दिन इन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. नगर पर्षद प्रशासनिक सहयोग के बिना कुछ भी करने को तैयार नहीं. पूर्व में नगर पर्षद द्वारा अतिक्रमण हटाने में प्रशासनिक सहयोग नहीं मिल पाने का रोना रोया जाता था. लेकिन अब प्रशासनिक सहयोग खास कर डीएम दिवेश सेहरा और एसपी हरप्रीत कौर के अतिक्रमण पर सख्त रूख के बावजूद नगर पर्षद द्वारा शहरी अतिक्रमण व व्यवस्था कोई पहल नहीं की जा रही है. एसपी हरप्रीत कौर के सख्त रूख व एकता चौक व सब्जी मंडी में पुलिस बल की तैनाती से कुछ हद तक अतिक्रमण पर रोक लगी हुई है. लेकिन नप द्वारा इस मामले में कोई सहयोगात्मक रूख अभी तक नहीं दिखाया गया है. फोटो. .10.पटेल चौक पर फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें