31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 26 से

स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 26 से परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये छह परीक्षा केंद्र एसवीपी कॉलेज में तीन कॉलेजों के लिए बनाया गया है सेंटर प्रतिनिधि,भभुआ (नगर) जिले में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर कुल छह केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर […]

स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 26 से परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये छह परीक्षा केंद्र एसवीपी कॉलेज में तीन कॉलेजों के लिए बनाया गया है सेंटर प्रतिनिधि,भभुआ (नगर) जिले में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर कुल छह केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर बेंच डेस्क, पेयजल व सीटिंग एरेजमेंट्स कर लिये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली एक बजे से चार बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण जोरों पर है. परीक्षा 26 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी. जिला मुख्यालय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज में तीन कॉलेजों के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. कॉलेज प्रशासन भी परीक्षा की तैयारियों में जुटा है.परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए यहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस प्रशासन की मांग की गयी है. परीक्षा केंद्रों पर रहेगी चौकस व्यवस्था परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराये जाने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिसबल की तैनाती रहेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी होगी. साथ ही केंद्र के आस पास भटकने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर होगी. परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा केंद्र®जिन कॉलेजों का है सेंटर एसवीपी कॉलेज,भभुआ®आरएसडी कॉलेज भगवानपुर, एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ, एमपी कॉलेज मोहनियाबीजी कॉलेज भभुआ®एमडीआरपीडीएम कॉलेज भभुआएसएसएस महिला कॉलेज भभुआ®एसवीपी कॉलेज भभुआजेएन कॉलेज सकरी कुदरा®जीबी कॉलेज रामगढ़ एमडीआरपीडीएम कॉलेज, भभुआ®बीजी कॉलेज भभुआजीबी कॉलेज रामगढ़®जीबीवीवी कॉलेज रामगढ़, जेएम कॉलेज सकरी, कुदरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें