पकड़ा गया फर्जी सिपाही, पुलिस ने भेजा जेल कैमूर में फर्जी तरीके से तैनात सिपाही के ऊपर दर्ज थी प्राथमिकी भभुआ(सदर). कैमूर में फर्जी रूप से बहाल तीसरे सिपाही को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस पकड़ में आया फर्जी सिपाही जमुई जिले के बाघा खार गांव का उदय कुमार (पिता मदन सिंह) बताया जाता है. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा हस्ताक्षर व योग्यता संबंधी जांच की गयी, तो सिपाही फर्जी पाया गया. इसके आधार पर आरक्षी केंद्र के सार्जेंट मेजर संतोष ओझा ने उक्त फर्जी सिपाही पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया है. कैमूर में फर्जी सिपाही बहाली में पकड़ाया उदय तीसरा आरोपित है. इसके पूर्व फर्जी पाये गये और फरार चल रहे जवान जितेंद्र सिंह, (इस्माइलपुर पोस्ट सोंधो जिला वैशाली) 16 अक्तूबर को मतदान के बाद से फरार चल रहा है. वहीं पूर्व में फर्जीवाड़ा कर कैमूर पुलिस बल में भरती सिपाही दिलीप कुमार (पीपराटोल थाना जयनगर मधुबनी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. ज्ञात हो कि केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भरती बिहार पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी के आदेश फर्जी अभ्यर्थियों के सभी मूल अभिलेखों सहित अभ्यर्थी की जांच की गयी, तो अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, बायें अंगूठे का निशान व हस्तलिपी भिन्न पाये गये. जांच के क्रम में जब विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों व आवश्यक योग्यता संबंधित जांच की गयी, तो स्पष्ट हुआ कि चयनित सिपाही के जगह पर किसी अन्य व्यक्ति ने लिखित परीक्षा में बैठ कर उसे पास कराया है. ……………….फोटो………….7.फर्जी सिपाही उदय
BREAKING NEWS
पकड़ा गया फर्जी सिपाही, पुलिस ने भेजा जेल
पकड़ा गया फर्जी सिपाही, पुलिस ने भेजा जेल कैमूर में फर्जी तरीके से तैनात सिपाही के ऊपर दर्ज थी प्राथमिकी भभुआ(सदर). कैमूर में फर्जी रूप से बहाल तीसरे सिपाही को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस पकड़ में आया फर्जी सिपाही जमुई जिले के बाघा खार गांव का उदय कुमार (पिता मदन सिंह) बताया जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement