नशा उन्मूलन में कैमूर पूरे राज्य में अव्वल बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी की को-ऑर्डिनेटर ने निरीक्षण के ओएसटी सेंटर के कामकाज को सराहा सदर अस्पताल के ओएसटी सेंटर में नशे के शिकार 85 लोगों का चल रहा इलाज प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) नशा उन्मूलन व जागरूकता कार्यक्रम में कैमूर पूरे राज्य में अव्वल है. कैमूर में फिलहाल ग्रेड वन का ओएसटी सेंटर (अपवायड सब्सिटीटियूशन थेरेपी) हैं, जहां नशे के शिकार करीब 85 लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं इसके सहयोगी टीआई सेंटर के द्वारा मोहनिया व भभुआ में नशे के शिकार करीब एक हजार लोगों को इसे हमेशा के लिए छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है़ शनिवार को सदर अस्पताल स्थित ओएसटी सेंटर का निरीक्षण बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के को-अर्डिनेटर शीला रावत ने किया. निरीक्षण के दौरान सुश्री रावत ने ओएसटी सेंटर की बढ़िया व्यवस्था व उसके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कर्मचारियों को पूरे प्रदेश में प्रथम आने पर नोडल पदाधिकारी व चिकित्सक डाॅ सिद्धार्थ राज सिंह को बधाई दी. निरीक्षण के दौरान सोसाइटी को-अर्डिनेटर के साथ सिविल सर्जन कृष्ण बल्लभ प्रताप सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ विवेक कुमार सिंह भी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में सोसाइटी को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि नशा उन्मूलन से ही संक्रामक वाले रोगों से बचा जा सकता है. उन्होंने नोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने ओएसटी केंद्र के सभी मरीजों को और बेहतर इलाज के लिए आइसीटीसी व एसटीडी सेंटर में भेजें, ताकि उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ कर पुन: समाज से जोड़ा जा सके. उन्होंने नशा विमुक्ति व सुझाव के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9771365008 जारी किया. इस नंबर पर कोई भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर नशा विमुक्ति के लिए सुझाव ले सकता है………………….फोटो…………9. निरीक्षण करते
BREAKING NEWS
नशा उन्मूलन में कैमूर पूरे राज्य में अव्वल
नशा उन्मूलन में कैमूर पूरे राज्य में अव्वल बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी की को-ऑर्डिनेटर ने निरीक्षण के ओएसटी सेंटर के कामकाज को सराहा सदर अस्पताल के ओएसटी सेंटर में नशे के शिकार 85 लोगों का चल रहा इलाज प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) नशा उन्मूलन व जागरूकता कार्यक्रम में कैमूर पूरे राज्य में अव्वल है. कैमूर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement