आकर्षण का केंद्र रहा घाटों पर लगा प्रोजेक्टर रामगढ़ (कैमूर). बम्हौर स्थित नदी घाट पर रात गुजारनेवाले व्रतियों के मनोरंजन लिए प्रोजेक्टर सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी. यह व्यवस्था कायस्थ पूजा समिति व छठ पूजा समिति के द्वारा की गयी थी. समिति के प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल पांडेय व संजय सिंह आदि लोगों ने बताया कि सूर्य को पहला अर्घ देने के बाद व्रती महिलाओं ने घाट पर ही समय बिताया. व्रतियों के मनोरंजन के लिए यह प्रोजेक्टर सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी. पर्व के उपलक्ष्य पर स्थानीय दैत्य बाबा के पास 24 घंटे अखंड कीर्तन पाठ का भी आयोजन किया गया. फोटो…….. 31.पानी में खड़े होकर अर्घ्य देती व्रती 32.अखंड कीर्तन करते लोग केसरिया रंग में डूबा नुआंव बाजार नुआंव(कैमूर). महापर्व छठ के अवसर पर जय श्री राम छठ पूजा समिति के तत्वावधान में राम जानकी परिसर में भगवान सूर्य के प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक अशोक सिंह ने बुधवार की सुबह घाट पर पहुंच पूजा-अर्चना की़ व कमेटी के सदस्यों को व्रतियों के लिए किये गये इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.गौरतलब है कि पिछले एक माह से छठ पूजा की तैयारी में लगे कमेटी के युवाओं ने काफी मशक्कत से पोखरे में लगी जलकुंभी को निकाल उसमें साफ पानी भर कर पूजा करने आये व्रती के लिए सुविधाजनक बनाया. छठ घाट से लेकर बाजार की सड़कों पर भी झाड़ू लगाया. सुरक्षा में लगे थानाध्यक्ष अभय कुमार व सीओ अलख निरंजन ने भी बाजार की सफाई के लिए झाड़ू व हाथ में पानी का पाइप लेकर सफाई की. इनसेट सूर्य प्रतिमा का हुआ विसर्जन नुआंव(कैमूर). छठ पूजा बीतते ही भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन श्री राम जानकी मंदिर परिसर में धूम धाम से की गयी. मूर्ति विसर्जन में शामिल जय श्रीराम छठ पूजा समिति के युवाओं ने मूर्ति को पूरे बाजार का परिभ्रमण कराते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुए भटवलिया गांव के पास गोरिया नदी में मूर्ति विसर्जित किया. सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष अभय कुमार भी पुलिस बल सहित मौजूद थे………………..फोटो…………..22.नुआंव में भक्तिमय केसरिया रंग में पूजा समिति के लोग 23.गोरिया नदी में विसर्जन करते 24.छठ घाट पर पहुंचे स्थानीय विधायक 25. छठ को लेकर बाजारांे में जगदेव चौक के पास सफाई करते सीओ व थानाध्यक्ष
BREAKING NEWS
आकर्षण का केंद्र रहा घाटों पर लगा प्रोजेक्टर
आकर्षण का केंद्र रहा घाटों पर लगा प्रोजेक्टर रामगढ़ (कैमूर). बम्हौर स्थित नदी घाट पर रात गुजारनेवाले व्रतियों के मनोरंजन लिए प्रोजेक्टर सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी. यह व्यवस्था कायस्थ पूजा समिति व छठ पूजा समिति के द्वारा की गयी थी. समिति के प्रदीप श्रीवास्तव, अनिल पांडेय व संजय सिंह आदि लोगों ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement