21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार पर निराश होने की जरूरत नहीं : जगदानंद

हार पर निराश होने की जरूरत नहीं : जगदानंदरामगढ़ (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के चंदेश सामुदायिक भवन में सोमवार को जिले में महागंठबंधन की हार की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी. इसमें पूर्व सांसद जगदानंद सिंह व पूर्व विधायक अंबिका यादव ने भी भाग लिया. बैठक में भाग लेने पहुंचे रामगढ़ विधानसभा […]

हार पर निराश होने की जरूरत नहीं : जगदानंदरामगढ़ (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के चंदेश सामुदायिक भवन में सोमवार को जिले में महागंठबंधन की हार की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी. इसमें पूर्व सांसद जगदानंद सिंह व पूर्व विधायक अंबिका यादव ने भी भाग लिया. बैठक में भाग लेने पहुंचे रामगढ़ विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं के बीच जगदानंद सिंह ने कहा कि मतगणना के पहले लगभग 60 हजार से जीत की उम्मीद लगाये बैठे थे, पर किसी कारणवश अपने लोगों के बीच सेंध लगा कर जीत को हार में बदल दिया गया. लेकिन, निराश होने की जरुरत नहीं. हार के बाद कार्यकर्ता अपनी पूरी ऊर्जा लगा कर गरीब, दलित व शोषित वर्ग के लोगों की मदद करें, ताकि आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित हो. पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव ने भी 10 साल हार का सामना किया. इसके बावजूद पूरी ऊर्जा के साथ दलित पिछड़ों वर्गों के लिए संघर्ष करते रहे जिसका प्रतिफल आज आपके सामने हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खां ने किया व देखरेख अवध बिहारी सिंह ने की. मौके पर लोरिक यादव, झेंगट सिंह, युसूफ अंसारी, जितेंद्र खरवार, उदय सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मारपीट कर रुपये छीने, प्राथमिकी दर्जचैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के मुड़ी गांव के उमाशंकर साह ने गांव के हीं दो लोगों पर मारपीट कर नौ हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थाने में दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि कुश सिंह व सुशील सिंह ने गांव के पास ही मारपीट कर नौ हजार रुपये छीन लिये. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. पत्नी से छेड़छाड़ का लगा आरोप, प्राथमिकी दर्जचैनपुर (कैमूर). थाना क्षेत्र के बडिहा गांव के शंभु यादव ने गांव के ही लोरिक यादव, भानु यादव व मन्नु यादव पर अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ व उसका विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि तीनों ने उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज की थी, जिसका विरोध करने पर धारदार हथियार से मारने लगे . स्थानीय लोगों द्वारा लहूलुहान स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. जवान का शव पहुंचा गांवरामगढ़. उतरप्रदेश के रूढ़की में बीएसएफ के जवान राधेश्याम राम की बीमारी पर हुई मौत के बाद सोमवार को उनका शव पैतृक गांव डहरक लाया गया. शव के साथ बीएसएफ के कई अधिकारी भी पहुंचे हुए थे. जानकारी के अनुसार, बिरजू राम के पुत्र राधेश्याम पिछले दो माह से लकवा रोग से ग्रसित थे. सोमवार को शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार करने रोने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें