प्रभार को लेकर शिक्षकों में चल रही तनातनी जूनियर शिक्षक नहीं देना चाहते सीनियर शिक्षक को प्रभारप्रखंड के लगभग 40 विद्यालयों में चल रहा विवादप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) प्रखंड क्षेत्र के करीब 40 विद्यालयों में जूनियर व सीनियर शिक्षकों में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर तानातानी चल रही है. प्रधानाध्यापक के पद पर बने रहने के लिए जूनियर शिक्षक मारपीट व झूठा केस पर आमदा हैं. इस खींचतान के बीच बच्चे पिस रहे हैं. कई विद्यालयों में तो यह भी देखने को मिल रहा है कि जिस गांव में विद्यालय स्थित है और यदि गांव का शिक्षक प्रधानाध्यापक के प्रभार में है भले ही क्यों न वो जूनियर ही हैं, लेकिन जब बाहर से आये ट्रेंड शिक्षक को प्रभार देने की बात सामने आती है तो वह ग्रामीणों को ट्रेंड शिक्षक के खिलाफ भड़काता है और तरह-तरह के गलत आरोप उस शिक्षक पर लगवा कर उसे प्रभार से वंचित करने की साजिश रचते हुए स्वयं उस पद पर बने रहना चाहता है. कुछ इसी तरह का मामला सोमवार के दिन सामने आया जब एक नेताजी प्रखंड विकास पदाधिकारी के चेंबर में पहुंचे और प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीयां में कार्यरत अनट्रेंड शिक्षिका साधना देवी जो पूर्व में प्रधानाचार्य के पद पर प्रभारी के रूप में कार्यरत थी, उन्हें पुन: उक्त पद पर बैठाने की बात कही. गौरतलब है कि ट्रेंड शिक्षक सह प्रधानाचार्य संजय कुमार पर कुछ ग्रामीणों द्वारा छेड़खानी का आरोप भी लगाया गया था. इसकी जांच बीडीओ अरुण सिंह ने नये बीइओ अनंत कुमार सिंह से करायी थी, जिसमें संजय कुमार निर्दोष पाये गये थे. अब नेता जी उक्त शिक्षिका की बहाली पहले व प्रधानाध्यापक संजय कुमार की बहाली बाद में होने का मामला उठाते हुए सीनियर व जूनियर का नियम बता रहे हैं. हालांकि बीडीओ अरुण सिंह ने शिक्षक नियमावली का हवाला देते हुए संजय कुमार को प्रधानाध्यापक का पद दिया जाना विधि सम्मत बताया.क्या है नियमविभाग के निर्देशानुसार विद्यालय में वरीय शिक्षक को रहते हुए किसी भी परिस्थिति में कनीय शिक्षक को प्रभार नहीं देना है. शिक्षक नियमावली में इस बात का जिक्र किया गया है कि ट्रेंड शिक्षक को प्रथम वरीयता दी जायेगी. भले ही वे अनट्रेंड शिक्षक से पोस्टिंग या वेतन में जूनियर हो. लेकिन जहां ट्रेंड शिक्षक कार्यरत हैं, उस विद्यालय में अनट्रेंड शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सकता है. क्या कहते हैं बीडीओबीडीओ अरुण सिंह ने इस मामले में बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद का सबसे बड़ा कारण एमडीएम है कोई भी जूनियर शिक्षक इस लाभ को नहीं छोड़ना चाहता है और सीनियर को प्रभार देने में विवाद खड़ा करता है.
BREAKING NEWS
प्रभार को लेकर शक्षिकों में चल रही तनातनी
प्रभार को लेकर शिक्षकों में चल रही तनातनी जूनियर शिक्षक नहीं देना चाहते सीनियर शिक्षक को प्रभारप्रखंड के लगभग 40 विद्यालयों में चल रहा विवादप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) प्रखंड क्षेत्र के करीब 40 विद्यालयों में जूनियर व सीनियर शिक्षकों में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर तानातानी चल रही है. प्रधानाध्यापक के पद पर बने रहने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement