ट्रस्ट ने गरीबों में बांटा कंबल चांद(कैमूर). सरयू प्रसाद साह डेवलपमेंट फाउंडेशन (चौरी) के द्वारा चौरी गांव के गरीब, विकलांग व विधवा के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस वितरण कैंप में आये करीब 50 लाभार्थियों को मुखिया प्रतिनिधि मंगल खरवार, ट्रस्टी राजेश जायसवाल, ब्रजेश जायसवाल, योगेश जायसवाल और उमेश जयसवाल के द्वारा कंबल का वितरण किया गया. कंबल प्राप्त कर लाभार्थी काफी खुश थे. ट्रस्टियों ने संयुक्त रूप से बताया कि भविष्य में वृद्धों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप और बच्चों के लिए शैक्षणिक कैंप का आयोजन कर उन्हें सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. …………….फोटो…….1. कंबल वितरण करते प्रतिनिधि व ट्रस्टी………………………..छठ घाटों का बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षणरामपुर(कैमूर). छठ को देखते हुए बीडीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने क्षेत्र के बेलांव, सरेंदा, नौहट्टा, बहेरी सहित दर्जनों गांव के घाटों का निरीक्षण रविवार को किया. अधिकारियों ने लोगों को मिल जुल कर शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की. सोलर प्लेट में लगी बैटरी चोरीभगवानपुर (कैमूर). भगवानपुर क्षेत्र के सरैया पुल के पास सोलर प्लेट में लगी बैटरी शनिवार की रात चोरी हो गयी. सोलर प्लेट में लगी बैटरी की चोरी के साथ-साथ सोलर प्लेट के खंभे को भी क्षति पहुंचायी गयी है. बैटरी चोरी की खबर मुखिया को दे दी गयी है. ………………फोटो………….2. सोलर प्लेट के पास से लगी बैटरी गायब ……………………………….
BREAKING NEWS
ट्रस्ट ने गरीबों में बांटा कंबल
ट्रस्ट ने गरीबों में बांटा कंबल चांद(कैमूर). सरयू प्रसाद साह डेवलपमेंट फाउंडेशन (चौरी) के द्वारा चौरी गांव के गरीब, विकलांग व विधवा के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस वितरण कैंप में आये करीब 50 लाभार्थियों को मुखिया प्रतिनिधि मंगल खरवार, ट्रस्टी राजेश जायसवाल, ब्रजेश जायसवाल, योगेश जायसवाल और उमेश जयसवाल के द्वारा कंबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement