27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में बिजली का तार गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर

खेत में बिजली का तार गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर चैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के मलिकसराय गांव के बधार में शुक्रवार को हाइ वोल्टेज का तार गिर गया. हालांकि तार टूटने से पहले हुए आवाज को सुन मजदूर पहले ही भाग गये. तार के गिरने से धान के खेत में आग लग गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना […]

खेत में बिजली का तार गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर चैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के मलिकसराय गांव के बधार में शुक्रवार को हाइ वोल्टेज का तार गिर गया. हालांकि तार टूटने से पहले हुए आवाज को सुन मजदूर पहले ही भाग गये. तार के गिरने से धान के खेत में आग लग गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पावर हाउस को दिया गया, जिसके बाद लाइट काटी गयी और फसल को नुकसान से बचा लिया गया. धूमधाम से हुई चित्रगुप्त पूजा रामगढ़(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के खोरहरा गांव में शुक्रवार को कायस्थ समाज के लोगों ने मंदिर पर सामूहिक रूप से भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर उक्त समाज के लोगों ने मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा की. इस पूजनोत्सव में पंचायत के मुखिया राजन हर्षवर्धन व बक्सर ससंदीय क्षेत्र के कांग्रेस के यूथ पदाधिकारी अनिमेष हर्षबर्द्धन शामिल हुए. इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने श्रद्धाभाव से चित्रगुप्त का पूजन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की.इस मौके पर जगदीश लाल, बबन लाल, अखिलेश श्रीवास्तव सहित आदि मौजूद थे. …………….फोटो……………14. पूजन करते कायस्थ समाज के लोग……………………………गैस लीक होने से लगी आगकर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में गुरुवार की रात श्रीकांत पांडेय के घर में गैस लीक होने के कारण आग लग गयी. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के प्रयास के बाद एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, आग से किचन की छत जल गयी. ग्रामीणों के अनुसार आग से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें