जहरीली मिठाई खाने से एक की मौत, छ: की हालत बिगड़ी – मामला रामपुर गांव के एक परिवार का प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) क्षेत्र के रामपुर गांव में एक ही परिवार के छ: लोग जहरीली मिठाई खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गये. जिसमें एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव का पिंटू पासी राजस्थान रहता था. वह दीपावली की छुट्टी में बाहर से ही मिठा लेकर छुट्टी में घर आया था. गांव के ही कई लोगों में शामिल रजनीकांत मिश्रा बताते हैं कि उसी मिठा को घर के लोग खाए जिसके वजह से पिंटु पासी के घर के सदस्यांे की हालत बिगड़ने लगी गांव के लोगों की मानें तो मिठा खाने के कुछ समय बाद ही लोगांे को उल्टी व दस्त होने लगा जिसकी सूचना नजदीक के अस्पताल मोहनिया के एंबुलंेस नंबर 102 पर डायल किया गया लेकिन रिसीव नहीं हुआ इसके बाद गांव का ही एक टेंपो करके इलाज के लिये सभी संक्रमित लोगांे को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा था. जिसमें कामेश्वर पासी उम्र 40 की मौत रास्ते में ही हो गयी वहीं अन्य लोगांे का इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही है. जिनमें सोनी देवी 30 वर्ष, पति पिंटू पासी, किरण कुमारी वर्ष 7 पिता कामेश्वर पासी, रेशमा कुमारी 17 वर्ष पिता हरि पासी,सीता कुमारी पिता-कामेश्वर पासी, सूरज कुमार 1 वर्ष पिता- पिंटू पासी शामिल है. – समय पर पहुंचती एंबुलंेस तो बच सकता था कामेश्वर पासी गांव वालांे की मानें तो शुक्रवार को घर वालों की बिगड़ी हालत देख कर काश 102 नंबर एंबुलेंस रिसीव हो गया होता और समय से वाहन गांव आ जाती तो संभवत: डायरिया के चपेट में आये कामेश्वर पासी बच जाता. – कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह कहते हैं कि ठंड या किसी कारण वश कामेश्वर पासी की मौत हो गयी. जिसके सदमें के कारण घर के सदस्यांे की स्थिति खराब हो गयी. ……………..फोटो……………10.अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती जहरीली मिठाई से पीडि़त ………………………………………
BREAKING NEWS
जहरीली मिठाई खाने से एक की मौत, छ: की हालत बिगड़ी
जहरीली मिठाई खाने से एक की मौत, छ: की हालत बिगड़ी – मामला रामपुर गांव के एक परिवार का प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) क्षेत्र के रामपुर गांव में एक ही परिवार के छ: लोग जहरीली मिठाई खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गये. जिसमें एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement