भाई-बहन के प्रेम को प्रगाढ़ बनाता है भैयादूज बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र के लिए किया व्रत प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) भाई-बहन के पवित्र संबंध को और प्रगाढ़ बनानेवाला भैयादूज को लेकर शुक्रवार को जिले में खास उमंग व उत्साह देखा गया. रक्षाबंधन की तरह इस त्योहार पर भी बहनें अपने भाई के दिघार्यु होने की कामना करती हैं. कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को होनेवाले इस पर्व पर बहनें अपनी क्षमता के अनुसार स्वादिष्ट भोजन तैयार कर भाई को खिलाती हैं व दही अक्षत चंदन व रोरी का तिलक लगा कर उसके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. जिले में पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ भैयादूज का पर्व मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस पर्व को लेकर बहनों में खासा उत्साह रहा. क्या है त्योहार के पीछे धार्मिक मान्यतालोक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मृत्यु के देवता यमराज को उनकी बहन यमुना ने अपने पर आमंत्रित कर अपने हाथों से भोजन कराया. इससे प्रसन्न हो कर यमराज ने अपनी बहन से मनचाहा वरदान मांगने को कहा, तो उनकी बहन ने यह मांगा कि आज के दिन जो भाई अपनी बहन के यहां जाकर उसके हाथ का परोसा भोजन करेगा व उससे चंदन रोरी का टीका लगवायेगा उसे आप कभी आकाल मौत न दें, उसे हर कष्ट से दूर रखें. इस मान्यता के अनुसार बहनें भाई के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए इस दिन यमराज से प्रार्थना करती हैं. …………….फोटो………..1.गोवर्द्धन भगवान की पूजा अर्चना करते भाजपा की जीत पर दी बधाई भभुआ(नगर). शुक्रवार को नगर के आर्य मंदिर में कानू सह हलवाई वैश्य महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामाकांत गुप्ता व देखरेख महासचिव संजय आर्य ने की. बैठक में कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत बधाई दी गयी. बैठक में सोहन गुप्ता, भरत गुप्ता, सुग्रीव गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
भाई-बहन के प्रेम को प्रगाढ़ बनाता है भैयादूज
भाई-बहन के प्रेम को प्रगाढ़ बनाता है भैयादूज बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र के लिए किया व्रत प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) भाई-बहन के पवित्र संबंध को और प्रगाढ़ बनानेवाला भैयादूज को लेकर शुक्रवार को जिले में खास उमंग व उत्साह देखा गया. रक्षाबंधन की तरह इस त्योहार पर भी बहनें अपने भाई के दिघार्यु होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement