28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडेश्वरी के धाम में जले 501 दीये

मुंडेश्वरी के धाम में जले 501 दीयेचैनपुर/चांद/रामपुर/रामगढ़/कर्मनाशा. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से दीपावली मनी. प्रकाश के इस महापर्व पर लोगों ने दीये के साथ-साथ चाइनीज झालरों से घर की सजावट की. शाम होते ही लोग दीपों को लेकर मंदिरों के तरफ चल पड़े. घरों व मंदिरों को दीपों व झालरों से सजाया गया […]

मुंडेश्वरी के धाम में जले 501 दीयेचैनपुर/चांद/रामपुर/रामगढ़/कर्मनाशा. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से दीपावली मनी. प्रकाश के इस महापर्व पर लोगों ने दीये के साथ-साथ चाइनीज झालरों से घर की सजावट की. शाम होते ही लोग दीपों को लेकर मंदिरों के तरफ चल पड़े. घरों व मंदिरों को दीपों व झालरों से सजाया गया और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा हुई. भगवानपुर प्रखंड स्थित प्राचीन मंदिर मुंडेश्वरी धाम के प्रांगण में 501 दीपक जलाये गये. उक्त जानकारी न्यास परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी माता के दर्शन किये व उनके प्रांगण में दीप जलाये. धूमधाम से मना भैयादूज भीगुरुवार को क्षेत्र में भाई-बहनों का पर्व भैयादूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा-पाठ की, वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार दिये. महिलएं एक स्थान पर इकट्ठा होकर पूजा अर्चना की व गोधन कूटा. भोज का हुआ आयोजनजिले में अनकुट पर्व धूमधाम से मनाया गया. भगवानपुर बाजार में स्थित दरोगा जी के मंदिर पर भोज का आयोजन किया. इसमें सैकड़ों लोगों ने 56 प्रकार के बने भोग का सेवन किया. धूमधाम के साथ हुई गोवर्द्धन पूजा गुरुवार को जिले में गोवर्द्धन पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया. कई लोग इसे अन्नकुट के नाम से भी जानते हैं. यह त्योहार काफी महत्व रखता हैं. इस पर्व में प्राकृतिक के साथ मानव का सीधा संबंध दिखायी देता है. इस मौके पर गायों को रंग लगाया गया व उनके गले में नयी रस्सी डाली गयी और गुड़ चावल भी खिलाया गया. घर का कोना-कोना हुआ रोशन दुर्गावती. दीपावली को लेकर बुधवार को लोगों ने अपने-अपने घरों की साफ-सफाई के बाद घर के कोने-कोने को लाइट व दीपों के प्रज्वलित किया. चहुओर प्रकाश से कार्तिक अमावस्या की अंधेरी रात गुम हो गयी थी. श्रद्धा व विश्वास के साथ दीपों का पर्व हर्षोल्लास के बीच संपन्न हो गया. लोगों ने देवी-देवताओं के मंदिरों के अलावे घरों में रामचरित मानस पाठ भी आयोजित किया. आतिशबाजी की रही धूमदीपावली पर नबच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गो ने आतिशबाजी का खूब लुप्त उठाया. नेताओं के नाम आये पटाखों की खूब बिक्री रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें