27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद बधाई देने वालों का लगा तांता

जीत के बाद बधाई देने वालों का लगा तांता रामगढ़ में अशोक सिंह की जीत पर दूसरे दिन भी रहा जश्न का माहौल2010 में निर्दलीय चुनाव लड़ राजद के अंबिका सिंह को दी थी कड़ी टक्करप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के अशोक सिंह के काबिज होने पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं में काफी […]

जीत के बाद बधाई देने वालों का लगा तांता रामगढ़ में अशोक सिंह की जीत पर दूसरे दिन भी रहा जश्न का माहौल2010 में निर्दलीय चुनाव लड़ राजद के अंबिका सिंह को दी थी कड़ी टक्करप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के अशोक सिंह के काबिज होने पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. सोमवार को कार्यकर्ताओं ने उनके गांव गोड़सरा पहुंच कर उन्हें बधाई दी. इस दौरान श्री सिंह ने आये हुए लोगों का बधाई स्वीकार करते हुए उनका अभिवादन किया. जीत से पैतृक गांव गोड़सरा सहित अन्य गांवों में भी जश्न का माहौल है. युवाओं की टोली झुंड बना कर बाइक पर भाजपा का झंडा लगा उन्हें बधाई देने पहुंची. गौरतलब है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की यह जीत ऐतिहासिक जीत मानी जा रही. 30 वर्ष बाद किसी दमदार प्रत्याशी ने राजद के किला को ध्वस्त कर कमल खिलाया है. यह जीत अपने-आप में एक मिसाल है. अशोक सिंह ने 2010 के चुनाव में जदयू से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय इस सीट से चुनाव लड़ कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था. हालांकि श्री सिंह को उस चुनाव में जीत तो नहीं मिली थी, लेकिन राजद का गढ़ कहे जानेवाले इस क्षेत्र में उन्होंने अंबिका सिंह को कड़ी टक्कर दिया था. अशोक सिंह के प्रदर्शन ने चुनावी पंडितों को सोचने को मजबूर कर दिया था. राजद के दिग्गज नेता जगदानंद सिंह ने इस सीट पर 1985 से 2005 तक लगातार जीत हासिल की. इसके बाद इस सीट पर अंबिका यादव ने 2009 के उप चुनाव व 2010 के चुनाव में जीत हासिल करते हुए क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. इनसेटभाजपा जिलाध्यक्ष ने जीत पर दी जनता को बधाईभभुआ (ग्रामीण). विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीटों पर भाजपा की जीत के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष ने लोगों को बधाई दी है. सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में मौजूद भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने कहा कि कैमूर में मिले जनादेश से यह प्रतीत होता है कि यहां की जनता को कोई ठग नहीं पाया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की जीत नहीं, बल्कि यह कैमूर की जनता की जीत है. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय व चंद्रभान सिंह पटेल ने किया. इधर भभुआ ग्रामीण मंडल द्वारा भी भाजपा की जीत पर बधाई दी गयी. इस मौके पर देवलाल पासवान, दिनेश गुप्ता व नंदगोपाल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें