27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक ग्रेड का मिले वेतन

स्नातक ग्रेड का मिले वेतन भभुआ (नगर). शनिवार को टाउन हाइस्कूल प्रांगण में जिले के स्नातक योग्यताधाारी प्रशिक्षित शिक्षकों की एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि इन शिक्षकों की सेवा बेसिक ग्रेड में आठ वर्ष पूरी हो चुकी है. साथ ही सर्वसम्मति से संघ को संचालित करने के लिए अध्यक्ष पद पर दिलीप […]

स्नातक ग्रेड का मिले वेतन भभुआ (नगर). शनिवार को टाउन हाइस्कूल प्रांगण में जिले के स्नातक योग्यताधाारी प्रशिक्षित शिक्षकों की एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि इन शिक्षकों की सेवा बेसिक ग्रेड में आठ वर्ष पूरी हो चुकी है. साथ ही सर्वसम्मति से संघ को संचालित करने के लिए अध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार पटेल, सचिव पद पर रवींद्र कुमार राम, संयोजक के रूप में तुलसी प्रसाद सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर राजवंश दूबे का चयन सर्वसम्मति से किया गया. सभी शिक्षकों का शिष्टमंडल डीइओ रेखा कुमारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) से मुलाकात कर स्नातक ग्रेड में आठ साल सेवा पूरी करनेवाले, शिक्षकों के स्नातक ग्रेप में प्रोन्नति के लिए ज्ञान सौंपा. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठकभभुआ (कोर्ट). जिला एवं सत्र न्यायालय सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकार अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कन्जुमर फोरम उपभोक्ता के सदस्य सुनीता पांडेय टेलीफोन एसडीओ और सचिव जिला विधिक प्राधिकार सरजू राम ने भाग लिया. बैठक में होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित विचार- विमर्श किया गया और अधिक से अधिक वादों का निबटारे के लिए निर्णय लिया गया. उपरोक्त बातें अपर मुख्य न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सरजू राम ने बतायी. बाइक से गिर कर युवक घायल भभुआ (सदर). शहर के अस्पताल मोड़ के समीप बाइक से गिर कर एरिगेशन विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया. बाइक सवार मोहनिया निवासी नंद किशोर प्रसाद(35) कही जा रहे थे. दुर्घटना के बाद कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.बालू लदा डंपर जब्तभभुआ(सदर). रात्रि गश्ती के दौरान सोनहन थाना के समीप से गुजर रहे बालू लदे दो आवेरलोडेड डंपर को पुलिस जब्त कर लिया. सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि रात के पहर में दोनों ओवर लोडेड डंपर निकल रहे थे. अधिवक्ता के घर से मोबाइल सहित घड़ी चोरीभभुआ(सदर). शहर के वार्ड नंबर 12 खादी भंडार गली में रहनेवाले अधिवक्ता निर्मल कुमार के घर में रखे मोबाइल व घड़ी की चोरी कर ली गयी. उक्त पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें