मतगणना को लेकर यातायात रूटों में हुआ बदलाव सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, धारा 144 लागूप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बाजार समिति मोहनिया में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां रविवार को मतगणना कार्य को सुचारु ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यातायात नियमों में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. मतगणना केंद्र में किसी को भी मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध है. बनाये गये दो ड्राप गेटमतगणना को लेकर यातायात को नियंत्रित करने और लोगों की सुविधा के लिए मोहनिया में दो ड्राप गेट बनाये गये हैं. पहला ड्राप गेट ओवरब्रिज के नीचे मंदिर के पास और दूसरा बाजार समिति के बाहरी प्रवेश द्वार पर बनाया गया है. वाहनों के परिचालन में किया गया बदलावट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के लिए वाहनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है. रामगढ़ से आनेवाली बड़ी गाड़ियां दसौती नहर के बायें तटबंध वाली सड़क से पसपिपरा एनएच 30 पर जायेंगी और फिर वहां से मोहनिया जायेंगी. इसी प्रकार मोहनिया से रामगढ़ की ओर जानेवाले बड़े वाहन एनएच दो से मोहनिया-आरा रोड एनएच 30 से पसपिपरा पहुंचेंगे. फिर वहां से वाहन दसौती नहर से रामगढ़ वाले रोड में प्रवेश करेंगे. मतगणनाकर्मी अभ्यासार्थ स्कूल में खड़ा करेंगे वाहन विशेष कार्य पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जो मतगणनाकर्मी अपने छोटे वाहन या बाइक से जायेंगे वे अपने वाहन से रेलवे ऊपरी पुल होते हुए अभ्यासार्थ विद्यालय के प्रांगण में अपना वाहन खड़ा करेंगे. फिर वहां से पैदल चल कर मतगणना परिसर में पहुंचेंगे. जहां, वे गैंगवे पार कर अपने निर्धारित हॉल में पहुंचेंगे.
BREAKING NEWS
मतगणना को लेकर यातायात रूटों में हुआ बदलाव
मतगणना को लेकर यातायात रूटों में हुआ बदलाव सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, धारा 144 लागूप्रतिनिधि, भभुआ (नगर)बाजार समिति मोहनिया में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां रविवार को मतगणना कार्य को सुचारु ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यातायात नियमों में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक जाम से निबटने के लिए सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement