वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को लेकर शिक्षक लगा रहे कार्यालयों का चक्कर प्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर)प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान गुरुवार को हो गया. वेतन से संबंधित सूचना मैसेज के माध्यम से प्राप्त होते ही शिक्षक दीपावली व छठ की तैयारी में जुट गये. दूसरी तरफ कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जो मैसेज देख प्रसन्न होने के बजाय मायूस हो गये. इन शिक्षकों का आरोप है कि वेतन निर्धारण में भारी गड़बड़ी हुई है. गौरतलब है कि ऐसे दर्जनों शिक्षक हैं, जिनकी बहाली 2003 व 2005 में हुई है. शिक्षा विभाग द्वारा वेतन निर्धारण के दौरान इनका ज्वाइनिंग डेट 1.07.2006 माना जा रहा है. इसके आधार पर इन प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन 17 हजार आठ सौ 51 रुपये बनता है. लेकिन, प्रखंड मुख्यालय पर वेतन निर्धारण के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा की गयी गड़बड़ी से इन शिक्षकों के खाते में 17 हजार तीन सौ 36 रुपये ही आये है. इस गड़बड़ी की शिकायत लेकर जब शिक्षक बीइओ कार्यालय पहुंचे, तो वहां से इन शिक्षकों को जिला कार्यालय भेज दिया गया. वहां से उन्हें पुन: प्रखंड कार्यालय के लिए भेज दिया गया. जिला व प्रखंड कार्यालय के बीच दौड़ रहे शिक्षक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. डीपीओ (स्थापना) देवबिंद सिंह ने बताया कि वेतन निर्धारण में गड़बड़ी प्रखंड द्वारा ही हुई है. सुधार के बाद पुन: वेतन निर्धारण किया जायेगा. जमीन विवाद में मारपीट, एक घायलकुदरा(कैमूर). कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज कुदरा पीएचसी में किया गया. इस मामले को लेकर थाने में घायल जयराम रस्तोगी द्वारा रामलाल रस्तोगी व आदित्य रस्तोगी के खिलाफ दिया गया है. एसआइ रामरहन सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर इलाज के लिए अस्पताल घायलों को भेजा गया है. …………….फोटो……….7. मारपीट में घायल पीएनबी की एटीएम को उद्घाटन की दरकारपुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार में पहली लगी पीएनबी की एटीएम उद्घाटन की बाट जोह रही है. यदि एटीएम का जल्द उद्घाटन हो जाता है, तो दिवाली व छठ के दौरान ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी. पीएनबी के ब्रांच प्रबंधक एके श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार पुसौली बाजार में किसी बैंक की एटीएम लगी है. पूरा सिस्टम तैयार है. केवल वरीय अधिकारियों द्वारा उद्घाटन का इंतजार है.
BREAKING NEWS
वेतन नर्धिारण में गड़बड़ी को लेकर शक्षिक लगा रहे कार्यालयों का चक्कर
वेतन निर्धारण में गड़बड़ी को लेकर शिक्षक लगा रहे कार्यालयों का चक्कर प्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर)प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान गुरुवार को हो गया. वेतन से संबंधित सूचना मैसेज के माध्यम से प्राप्त होते ही शिक्षक दीपावली व छठ की तैयारी में जुट गये. दूसरी तरफ कई ऐसे शिक्षक भी हैं, जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement