प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग भभुआ(नगर). बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों पर वर्ग एक के शिक्षकों को पलक माड्यूल पर आधारित शिक्षा प्रणाली पर कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण देने का काम राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए ट्रेनरों द्वारा दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के कुल 1158 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मचिाआंव गांव में भैंसे का आंतक, आधा दर्जन घायलमोहनिया (नगर). थाना क्षेत्र अंतर्गत मचिआंव गांव में दो दिन से एक भैंसे ने आतंक मचा कर रखा है. अभी तक गांव के करीब आधा दर्जन लोगों को इसने घायल कर दिया है. लोगों का डर इतना हो गया है कि बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे. एक दिन पहले तो गांव के ही अभिषेक पांडेय अपनी माता को मोटरसाइकिल से पूजा करने के लिए लेकर निकले तब तक भैंसे ने दौड़ा कर दोनों मां-बेटों को घायल कर दिया. भैंसे से घायल अभिषेक पांडये व उनकी मां, अंगद सिंह, हरिशंकर पांडेय, श्रीनिवास पांडेय व रामाशंकर पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. नये वेतनमान के बाद शिक्षकों में खुशी रामगढ़ (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. मंगलवार की देर शाम शिक्षकों के खाते में नये वेतनमान का दो माह के रुपये आ गये. शिक्षकों ने विभाग व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. वेतन के अभाव में शिक्षकों का दशहरा तो फीका रहा. लेकिन, दीपावली फीकी नहीं रहेगी. चोरों के उत्पात से लोगों में दहशत रामगढ़(कैमूर). रामगढ़ बाजार स्थित जीबी कॉलेज के दक्षिण मंगलवार की रात चोरी के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात काफी तादाद में चोर चोरी को अंजाम देने निकले थे, लेकिन लोगों द्वारा शोरगुल मचाने के बाद सभी चोर भाग निकले. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल का मुआयना किया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी में प्रयुक्त किये जानेवाले सामग्री को भी पुलिस ने बरामद किया है. लेकिन, पुलिस किसी प्रकार की बरामदगी से इनकार किया है.
BREAKING NEWS
प्राथमिक वद्यिालय के शक्षिकों को दी जायेगी ट्रेनिंग
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग भभुआ(नगर). बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों पर वर्ग एक के शिक्षकों को पलक माड्यूल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement