चैनपुर : थाना क्षेत्र के चंदा गांव के समीप मंगलवार को पिकअप के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, चंदा गांव निवासी दलसिंगार पासवान व उनके रिश्तेदार चांद थाना अंतर्गत दिवाने गांव निवासी वंशी पासवान गांव के पास से घास काट कर अपने घर चंदा जा रहा था कि अचानक भभुआ की तरफ से चैनपुर की ओर जा रही बीआर-02-7128 पिकअप ने धक्का मार दिया.
इससे दलसिंगार पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व वंशी पासवान घायल हो गया. स्थानीय पुलिस ने पिकअप को कब्जे में कर लिया गया है. घटना को अंजाम देकर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दी है. घायल व्यक्ति का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.