31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा में पुलिस हिरासत से एक आरोपित फरार, छापेमारी जारी

कुदरा (कैमूर) : कुदरा बाजार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपित लड्डू अंसारी सोमवार की रात कुदरा थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी हरप्रीत कौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुदरा थानेदार सरोज कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है, वहीं लापरवाही बरतने वाले […]

कुदरा (कैमूर) : कुदरा बाजार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपित लड्डू अंसारी सोमवार की रात कुदरा थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी हरप्रीत कौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुदरा थानेदार सरोज कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है, वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर एसडीपीओ मनोज राम को रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि डीएसपी की रिपोर्ट मिलते ही, जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही से उक्त आरोपी फरार हुआ होगा, उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, कुदरा पुलिस ने मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुदरा बाजार में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले मुख्य नामजद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उक्त आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में चार और लोगों के नाम बताये थे.मुख्य आरोपित के बयान पर पुलिस पूछताछ के लिए लड्डू अंसारी सहित चार लोगों को सोमवार की शाम थाने लायी. इस दौरान सोमवार की रात में लड्डू अंसारी पुलिस को चकमा दे फरार हो गया.
जल्द ही आरोपित को िगरफ्तार करने का दावा : एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जो उक्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करेंगे. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मंगलवार को कुदरा बाजार की लगभग सभी दुकानें खुली. बाजार में चहल पहल दिखा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खरीदारी के लिए कुदरा पहुंचे. हालांकि बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों पर अब भी पुलिसबल की तैनाती की गयी है. गौरतलब है कि रविवार को कुदरा बाजार में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने दुकानों को बंद करा दिया था और चौबीस घंटे बाद यानी सोमवार को दुकान खोलने का आदेश दिया था. सोमवार को शहर की कई दुकानें खुली थीं.
लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए नहीं पहुंचे थे. मंगलवार को जैसे ही कुदरा बाजार में दुकानें खुलने की खबर मिली, वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत सारे लोग खरीदारी के लिए पहुंचे.
रविवार को कुदरा बाजार में हुए उपद्रव मामले में पुलिस दोनों पक्षों पर नामजद प्राथमिकी करेगी. इसके लिए वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर नाम पता के साथ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें